मानसून 2025: राजस्थान, MP और गुजरात में बारिश का रेड अलर्ट, MP के 53 जिलों में HEAVY RAIN अलर्ट

मौसम विभाग ने रविवार यानि 27 जुलाई को पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश और गुजरात में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.

मानसून 2025: राजस्थान, MP और गुजरात में बारिश का रेड अलर्ट, MP के 53 जिलों में HEAVY RAIN अलर्ट
मानसून 2025

मौसम विभाग ने रविवार यानि 27 जुलाई को पूर्वी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश और गुजरात में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा उत्तराखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, सौराष्ट्र-कच्छ, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण-गोवा, कर्नाटक, केरल, असम, मेघालय, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है.

उत्तराखंड में लोग फंसे

शनिवार यानि 26 जुलाई को रुद्रप्रयाग में रात भर से जारी बारिश के कारण 1600 से ज्यादा चारधाम तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकाला गया है. बारिश के कारण पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर गिर गए और गौरीकुंड के पास केदारनाथ जाने वाला मार्ग बंद हो गया. अभी भी 700 तीर्थयात्रियों को निकालने के लिए काम जारी है.

केरल में 5 दिन का अलर्ट

साउथ स्टेट केरल में 27 जुलाई से अगले 5 दिन तक बारिश जारी रहने की संभावना है. साथ ही रविवार तक 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं. तेज हवाओं और समुद्र में उथल-पुथल के कारण 30 जुलाई तक केरल-कर्नाटक-लक्षद्वीप तटों पर मछली पकड़ने से मना किया गया है.

HP में बारिश का ऑरेंज अलर्ट

हिमाचल प्रदेश में भी 29 जुलाई तक चार जिलों चंबा, कांगड़ा, मंडी और कुल्लू के कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 

मध्यप्रदेश के 53 जिलों में अलर्ट

मध्यप्रदेश में बारिश का सबसे स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है. आज रविवार यानि 27 जुलाई को पहली बार 53 जिलों में अति भारी और भारी बारिश का रेड, ऑरेंज-यलो अलर्ट जारी है. मालवा-निमाड़ यानी इंदौर-उज्जैन संभाग के सभी 15 जिलों में पहली बार एक साथ रेड और ऑरेंज अलर्ट है.

भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल और सागर संभाग के सभी जिलों में तेज बारिश होगी. चंबल के 2 जिले- मुरैना और भिंड में हल्की बारिश होगी.