72 के दूल्हे और 27 की दुल्हन ने जोधपुर में रचाई इंडियन स्टाइल वेडिंग

45 साल का ऐज गैप, लेकिन प्यार में नहीं कोई दूरी. स्टानिस्लाव-अनहेलीना की इंडियन वेडिंग बनी चर्चा का विषय.

72 के दूल्हे और 27 की दुल्हन ने जोधपुर में रचाई इंडियन स्टाइल वेडिंग
GOOGLE

72 साल का दूल्हा और 27 साल की दुल्हन, राजस्थान के जोधपुर में यूक्रेन के रहने वाले कपल ने भारतीय रीती रिवाज के साथ शादी की. दूल्हा और दुल्हन का  ऐज गैप, वेडिंग डेस्टिनेशन यूक्रेन से इंडिया और भारतीय रीती रिवाज से शादी, ने इस शादी को चर्चा का विषय बना दिया है. 

दूल्हा स्टानिस्लाव और दुल्हन अनहेलीना 3-4 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे, जिसके बाद दोनों ने इंडिया में शादी करने का प्लान किया. दुल्हन अनहेलीना  को इंडियन रीती रिवाज से शादी करने का मन था जिसके बाद दोनों ने जोधपुर को अपनी शादी के लिए चुना. ऐज गैप की बात करें तो दोनों में 45 साल का ऐज गैप है बावजूद इसके दोनों में प्यार है. 

दोनों शादी में इंडियन वेडिंग अटायर में नजर आए. स्टानिस्लाव घोड़ी पर बारात लेकर आए और पुरे भारतीय रीतिरिवाज के साथ दोनों ने फेरे लिए और शादी की. पिछले कुछ सालों में फॉरेन कपल्स का इंडिया में डेस्टिनेशन वेडिंग करने का इंटरस्ट बढ़ा है. बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने भी जोधपुर के उम्मेद भवन में शादी की थी. जिसके बाद से जोधपुर में शादी करने का ट्रेंड सा शुरू हो गया.