यमुना का पानी घरों में घुसा, पंजाब आपदा प्रभावित स्टेट घोषित, MP के 18 जिलों में बारिश का अलर्ट

दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से काफी ऊपर तक पहुंच गया है. लोगों के घरों में पानी घुस गया. यमुना का निचला इलाका पूरी तरह जलमग्न हो गया है.

यमुना का पानी घरों में घुसा, पंजाब आपदा प्रभावित स्टेट घोषित, MP के 18 जिलों में बारिश का अलर्ट
X

दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से काफी ऊपर तक पहुंच गया है. लोगों के घरों में पानी घुस गया. यमुना का निचला इलाका पूरी तरह जलमग्न हो गया है. यमुना बाजार में नाव से लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है. बदरपुर, ट्रांस-यमुना क्षेत्र, खासकर मयूर विहार फेज-1, यमुना बाजार और नजफगढ़ क्षेत्र का झरोड़ा कलां गांव पूरी तरह जलमग्न है. निगमबोध घाट बाढ़ के पानी में पूरी तरह डूब गया है. निचले इलाकों से 10 हजार लोगों को रेस्क्यू किया गया है. दिल्ली में स्कूल बंद हैं. 

पंजाब आपदा प्रभावित स्टेट घोषित

पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है. पंजाब के सभी 23 जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. इसके चलते राज्य सरकार ने पंजाब को आपदा प्रभावित स्टेट घोषित कर दिया है. पंजाब में 1200 से ज्यादा गांवों में पानी भरा हुआ है. अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है और 3 लोग लापता हैं. राज्य के स्कूल-कॉलेज 7 सितंबर तक बंद किए हुए हैं.

दिल्ली में यमुना उफान पर

हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से 67 घंटे से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है. इसके कारण दिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान के ऊपर 206.80 मीटर पर बह रही है. नदी के पास बना लोहे का पुल बंद कर दिया गया है. 

HP में 1300 सड़कें बंद

हिमाचल प्रदेश में 1300 से ज्यादा सड़कें बंद हैं. पिछले 24 घंटे में 11 लोगों की मकान गिरने और लैंडस्लाइड में मौत हुई. कुल्लू में लैंडस्लाइड में 2 लोगों की मौत हो गई. प्रदेश के 7 जिलों में स्कूल-कॉलेजों को बंद रखा गया है. 

MP के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश में अब तक 970.28mm बारिश हो चुकी है, जो सीजन की 104% है, जबकि अब तक 800.1mm बारिश होनी थी. प्रदेश की सामान्य बारिश औसत 939.8mm है. 

मौसम विभाग ने 3 सितंबर को इंदौर-उज्जैन समेत 18 जिलों में भारी और 8 जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. जबलपुर में दोपहर करीब 12 बजे बरगी बांध के 9 गेट खोले गए. डैम में कुल 21 गेट हैं. इनमें से 9 खोले गए हैं. उमरिया में संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के जोहिला डैम के तीन गेट, शिवपुरी में अटल सागर बांध मडीखेड़ा के दो, ग्वालियर में तिघरा डैम के 7 जबकि तवा डैम के 5 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है.