साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 7 सितंबर को, जानें किस राशि पर पड़ेगा असर
7 सितंबर 2025 को साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगेगा, जो रात 9:57 से 1:26 तक रहेगा और ब्लड मून दिखाई देगा।

7 सितंबर को इस साल का आखरी चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है। इस दिन पुरे देश में ब्लड मून दिखाई देगा। ये खगोलीय घटना रात 9 बजकर 57 मिनट पर शुरू होगी और 01:26 मिनट पर समाप्त होगी। 7 सितंबर को भाद्रपद पूर्णिमा है साथ ही इसी दिन से पितृ पक्ष की भी शुरुआत हो रही है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यह ग्रहण कुंभ राशि और पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में लग रहा है, जो की एक अशुभ योग बनाती है. शास्त्रों के अनुसार ऐसी स्थिति प्राकृतिक आपदाओं भूकम्प, तूफान, बादल फटना आदि के संकेत हो सकती है. वही वृषभ, मिथुन, सिंह, तुला और कुंभ राशियों के लिए चंद्र ग्रहण अशुभ रहेगा। चंद्र ग्रहण के समय किसी भी तरह के शुभ काम न करें, और भोजन भी इस दौरान नहीं करना चाहिए।
खग्रास चन्द्रग्रहण -7 सितम्बर
— Rishi Prasad (@RishiPrasadOrg) September 5, 2025
(भारत में दिखेगा, ग्रहण के नियम पालनीय हैं ।)
सूतक प्रारम्भ (सभी के लिए) -
दोपहर 12-57 से ग्रहण प्रारम्भ होने तक
सूतक प्रारम्भ (बालक, वृद्ध, रोगी एवं गर्भवती महिलाओं के लिए) -
7 सितम्बर शाम 5-27 से ग्रहण प्रारम्भ होने तक
ग्रहण का समय - 7 सितम्बर… pic.twitter.com/IuxzUJRYP9