Virat Kohli ने पास किया फिटनेस टेस्ट, लेकिन BCCI के इस फैसले से मचा बवाल

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद अब विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है.

Virat Kohli ने पास किया फिटनेस टेस्ट, लेकिन BCCI के इस फैसले से मचा बवाल

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद अब विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. विराट ने ये टेस्ट लंदन में पास किया. वहीं बाकी प्लेयर्स ये फिटनेस टेस्ट पास करने के लिए बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) गए थे. जिसके बाद BCCI के इस फैसले की काफी अलोचना हो रही है. 

दरअसल, विराट कोहली परिवार के साथ लंदन में रह रहे हैं. रिपोर्टस के मुताबिक विराट कोहली ने फिटनेस पास करने के लिए बीसीसीआई से स्पेशल परमिशन ली थी. विराट को इस तरह की स्पेशल छूट मिलने की वजह से सोशल मीडिया में बहस छिड़ गई है. 


बवाल मचने की असली वजह?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI के एक अधिकारी से जब इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कोहली ने इसके लिए बोर्ड से रिक्वेस्ट की होगी. हालांकि, रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि अभी तक यह पता नहीं चला है कि क्या किसी और खिलाड़ी को इस तरह की छूट मिल सकती है या नहीं. जानकारी के मुताबिक कप्तान रोहित शर्मा के अलावा मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, जितेश शर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, हार्दिक पंड्या, सरफराज खान, तिलक वर्मा, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, ध्रुव जुरेल, शार्दुल ठाकुर, अभिनव मनोहर, रिंकू सिंह, आवेश खान, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, रवि बिश्नोई, संजू सैमसन, शिवम दुबे, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और मुकेश कुमार ने भी टेस्ट दिया है.