अंधविश्वास के चलते मचा हंगामा: सांप के काटने से महिला की मौत के बाद तांत्रिक के पास ले जाने की ज़िद
Rewa News: रीवा से अंधविश्वास से जुड़ी हैरान करने वाली घटना सामने आई है. मामला सीधी के मुतरला गांव की है. एक गर्भवती महिला की मौत सांप के काटने से हो गई, लेकिन उसकी मां ने शव को तांत्रिक के पास ले जाने की ज़िद पकड़ ली. जानकारी के अनुसार 26 वर्षीय रोशनी केवट को घर में सोते वक्त ज़हरीले सांप ने काट लिया. लेकिन, डॉक्टर के पास ले जाने के बजाय परिवारवाले गांव के तांत्रिक के पास झाड़-फूंक कराने ले गए. जब महिला की तबीयत और बिगड़ने लगी, तब उसे रीवा के संजय गांधी अस्पताल लाया गया. लेकिन, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मौत की खबर मिलते ही रोशनी की मां उषा केवट गहरे सदमे में चली गईं. उन्होंने दावा किया कि अगर बेटी के शव को 24 घंटे के अंदर एक खास तांत्रिक के पास ले जाया जाए, तो वह उसे ज़िंदा कर सकता है. इस ज़िद के चलते अस्पताल परिसर में काफी देर तक हंगामा होता रहा.

परिजनों और अस्पताल कर्मचारियों के बीच बहस शुरू हो गई. हालात बिगड़ते देख पुलिस को बुलाना पड़ा. बाद में पुलिस और अस्पताल प्रबंधन की समझाइश के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया.
shivendra 
