इलाज के दौरान महिला की मौत पर परिजनों ने अस्पताल में किया जमकर हंगामा
रीवा के संजय गांधी अस्पताल में एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। उनका कहना है कि सीनियर डॉक्टरों की अनुपस्थिति में केवल जूनियर डॉक्टरों द्वारा इलाज किया गया और बाहर से जांच व दवाएं मंगाई गईं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को शांत कराया, वहीं परिजनों ने मामले की जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

रीवा। जिले के संजय गांधी अस्पताल में बीती रात्रि महिला की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन सहित स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। देर रात तक चले हंगामे के बीच पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया है। घटना के संबंध में मृतका शांति नामदेव के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि वह देवतालाब के नौडिया गांव के निवासी है। शांति को बुखार आने के कारण पहले वह अस्पताल के बाहर निजी चिकित्सक को दिखाए जिसके बाद उनकी सलाह पर वो उसे संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराने पहुंचे। परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल में भर्ती कराने के बाद जूनियर चिकित्सकों ने कई तरह की जांच अस्पताल के बाहर से कराने के बाद सभी दवाएं मेडिकल स्टोर से मंगाई और उपचार शुरू किया। इस दौरान महिला की मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने चिकित्सक सहित अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया है। बताया गया है कि परिजनों का सीधा आरोप था कि अस्पताल में कोई भी सीनियर चिकित्सक मरीजों को देखने नहीं आते है, राउंड में मरीजों को छूते तक नहीं है, जूनियर डाक्सर से रिपोर्ट देकर खानापूर्ति की जा रही है। जूनियर डॉक्टरों के हवाले अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था है, जिसका खामियाजा मरीज भुगत रहे है। परिजनों ने मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।