क्या अगला वनडे वर्ल्ड कप खेलते नजर आएंगे रोहित और कोहली? राजीव शुक्ला ने कह दी बड़ी बात
इंडियन क्रिक्रेट के शान विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma), दो ऐसे खिलाड़ी जो कि एक दशक से भी लंबे समय से भारतीय क्रिकेट का हिस्सा हैं
 
                                    इंडियन क्रिक्रेट के शान विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma), दो ऐसे खिलाड़ी जो कि एक दशक से भी लंबे समय से भारतीय क्रिकेट का हिस्सा हैं. दोनों ने भारत कई भी जितवाए हैं. दोनों टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. अब ये दोनों स्टार खिलाड़ी सिर्फ वनडे का हिस्सा हैं. ऐसे में ये सवाल उठ रहे हैंं कि वनडे क्रिक्रेट में ये दोनों खिलाड़ी आखिर कब तक नजार आएंगे. क्रिक्रेट के जानकार अलग-अलग राय रख रहे हैं. कुछ कह रहे हैं कि विराट और रोहित जल्द सन्यास ले रहे हैं. तो कुछ लोग कह रहे हैं कि रोहित और विराट अगले वनडे वर्ल्ड कप तक खेलते रहेंगे.
कोहली-रोहित के संन्यास पर राजीव शुक्ला ने क्या कहा?
— Ro³ (@45__rohan) August 22, 2025
फैंस के काम की खबर
 
                     shivendra
                                    shivendra                                
 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                
 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
         
         
         
         
         
         
         
         
        