अभिषेक शर्मा ने कमाल खेला, लगाई रिकॉर्डस की झड़ी, युवराज और गंभीर को छोड़ा पीछे
एशिया कप में भारत ने एक बार फिर से पाकिस्तान को हरा दिया है. सुपर-4 में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकटों से हराया.

एशिया कप में भारत ने एक बार फिर से पाकिस्तान को हरा दिया है. सुपर-4 में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकटों से हराया. अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ क्या शानदार वैटिंग की मतलब मजा ही आ गया. इस मैच में अभिषेक ने न सिर्फ सबसे ज्यादा रन बनाए बल्कि कई रिकॉर्ड्स की झड़ी भी लगा दी है. चलिए बताते हैं एक मैच के दौरान अभिषेक ने कितने रिकॉर्ड अपने नाम किए
अभिषेक ने बनाया छक्कों का नया रिकॉर्ड
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अभिषेक ने ऐसा रिकॉर्ड तोड़ा जिसे पहले कभी तोड़ा नहीं गया था. दुबई में खेले गए इस मैच में उन्होंने सिर्फ 39 गेंदों पर 74 रन बनाए. मैच के दौरान उन्होंने इंटरनेशनल T20 क्रिकेट में सबसे तेज 50 छक्के मारने का रिकॉर्ड सिर्फ 331 गेंदों में हासिल किया, जबकि इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के ईविन लुईस के नाम था. उन्होंने 366 गेंदों में यह रिकॉर्ड बनाया था. अब अभिषेक शर्मा इस मामले में सबसे आगे हैं और इस लिस्ट में उनका नाम सबसे ऊपर जुड़ गया है.
You talk, we win ???????? pic.twitter.com/iMOe9vOuuW
— Abhishek Sharma (@OfficialAbhi04) September 21, 2025
वहीं सबसे कम पारियों में 50 छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो अभिषेक शर्मा ने यह उपलब्धि अपने टी20 करियर की सिर्फ 20वीं पारी में पूरी की. पारियों के लिहाज से उन्होंने एविन लुईस की बराबरी कर ली है. इस मामले में उन्होंने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया जिसमें क्रिस गेल ने 25 पारियों में, सूर्यकुमार यादव ने 29 पारियों में, शेन वॉटसन ने 30 पारियों में और युवराज सिंह ने 31 पारियों में 50 छक्के पूरे किए थे.
This kind of aggression was last seen decades ago by players like Yuvraj Singh, Gautam Gambhir..
— Trupti Garg (@garg_trupti) September 21, 2025
Abhishek Sharma ????#INDvsPAK pic.twitter.com/zR6UT2E99l
सबसे तेज हाफ सेंचुरी का रिकॉर्ड
अभिषेक ने इस मैच में पाकिस्तानी बॉलर्स पर जमकर बरसे, और 24 गेंदों में 50 रन पूरे कर डाले. भारत के लिए पाकिस्तान के खिलाफ यह सबसे तेज अर्धशतक है. इस हाफ सेंचुरी के साथ ही उन्होंने अपने मेंटर युवराज सिंह का 12 साल पूराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. युवराज ने 28 दिसंबर 2012 को अहमदाबाद में खेले गए भारत-पाकिस्तान टी20 मैच में 29 गेंदों में हाफ सेंचरी पूरी की थी. हालांकि, अब भी यह रिकॉर्ड भारत-पाकिस्तान टी20 मैचों में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज के नाम है. हफीज ने 28 दिसंबर 2012 को अहमदाबाद में भारत के खिलाफ 23 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था.
पार्टनरशिप का रिकॉर्ड
इसके अलावा अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ भारत के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप बनाई. दोनों बल्लेबाजों ने एकसाथ मिलकर 105 रन की साझेदारी की. यह भारत का पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ा ओपनिंग पार्टनरशिप रिकॉर्ड बन गया.
पार्टनरशिप को लेकर अभिषेक ने कहा,
“हम दोनों बचपन से खेल रहे हैं, एक-दूसरे के साथ बहुत अच्छा लग रहा था. आज हमने ठान लिया था कि टीम के लिए अच्छा करेंगे. जब शुभमन भी जवाब दे रहे थे तो वो बहुत मजेदार था. टीम का सपोर्ट है, इसी वजह से मैं ऐसा खेलता हूं.”
इससे पहले 2012 में गौतम गंभीर और अजिंक्य रहाणे ने पाकिस्तान के खिलाफ 77 रन की साझेदारी की थी. उस मैच में गंभीर ने 43 रन बनाए थे, जबकि रहाणे ने 42 रन बनाए थे. लेकिन भारत वह मैच हार गया था.