जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और जरूरी सामग्री

इस साल गणेश उत्सव 27 अगस्त से शुरू हो रहा है। गणेश स्थापना और पूजा के लिए अमृत व शुभ मुहूर्त तय किए गए हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर पूजा की जा सकती है।

जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और जरूरी सामग्री
google

इस साल गणेश उत्सव की शुरुआत 27 अगस्त, बुधवार से हो रही है। विशेष बात यह है कि इस दिन हस्त और चित्रा नक्षत्र, शुभ शुक्ल योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और बुधवार का संयोग बन रहा है, जिससे यह दिन भगवान गणेश की स्थापना और पूजा के लिए अत्यंत शुभ बन गया है।

स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त

गणेश चतुर्थी की तिथि 26 अगस्त को दोपहर 1 बजकर 54 मिनट से प्रारंभ होकर 27 अगस्त को दोपहर 3 बजकर 44 मिनट तक रहेगी। गणेश स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त में सबसे उत्तम है सुबह का अमृत मुहूर्त, जो सुबह 7:33 से 9:09 बजे तक है। इसके अलावा, शुभ मुहूर्त सुबह 10:46 से दोपहर 12:22 बजे तक रहेगा। जो लोग शाम को पूजा करना चाहते हैं, उनके लिए शाम का मुहूर्त 6:48 से 7:55 बजे तक उपयुक्त है।


ध्यान रखें कि दोपहर 12:22 से 1:59 बजे तक राहुकाल रहेगा, इस दौरान पूजा या स्थापना से बचना चाहिए क्योंकि इसे अशुभ माना जाता है।

पूजा विधि

सबसे पहले चौकी पर लाल या पीला वस्त्र बिछाकर उस पर गणेश जी की मूर्ति स्थापित करें। इसके बाद कलश में जल, चावल, सुपारी और एक सिक्का डालकर उसे भी स्थापना करें। फिर गणेश जी की मूर्ति को पंचामृत से स्नान कराएं और मूर्ति पर कुमकुम, हल्दी तथा चंदन का तिलक लगाएं। इसके बाद मूर्ति को दूर्वा घास, फूल और माला से सजाएं। अंत में मोदक, लड्डू और अन्य प्रसाद चढ़ाकर भोग लगाएं।

ये भी पढें:- वैष्णो देवी में लैंडस्लाइड से मौत का आंकड़ा 31 पहुंचा, कई लोग लापता