शेयर बाजार में गिरावट, आईटी और मेटल सेक्टर दबाव में
13 अक्टूबर को हफ्ते की शुरुआत बाजार में गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स 300 और निफ्टी 100 अंक नीचे कारोबार कर रहे हैं।

हफ्ते के पहले दिन, 13 अक्टूबर को बाजार गिरावट के साथ लाल निशान पर खुला। कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 300 अंक गिरकर 82,200 पर, जबकि निफ्टी 100 अंक गिरकर 25,200 पर कारोबार कर रहा है।
आज सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में गिरावट है, वहीं निफ्टी के 50 में से 36 शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है। टाटा मोटर्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और इंफोसिस के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई है। दूसरी ओर, एशियन पेंट्स, जोमैटो और एयरटेल के शेयरों में तेजी देखी जा रही है।
Current Sensex Figure: 82,221.64
— Sensex India (@bse_sensex) October 13, 2025
NSE के IT, मेटल, रियल्टी और ऑयल एंड गैस सेक्टर में लगभग 1% की गिरावट आई है, जबकि हेल्थकेयर और मीडिया सेक्टर में सपाट कारोबार हो रहा है।