महाकाल की शरण में सूर्यकुमार यादव: संध्या आरती में पत्नी के साथ हुए शामिल
प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटर सूर्यकमार यादव सपत्नीक बाबा महाकाल मंदिर में बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने पहुंचे।लोगों ने 'जय महाकाल' के जयघोष के साथ अपने प्रिय क्रिकेटर का जोरदार स्वागत किया

उज्जैन:मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। इन श्रद्धालुओं में आम आदमी से लेकर बड़े-बड़े नेता, अभिनेता सहित तमाम बड़ी हस्तियां शामिल हैं। इसी क्रम में शनिवार को प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटर सूर्यकमार यादव सपत्नीक बाबा महाकाल मंदिर में बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद लेने पहुंचे। आपको बता दें कि महाकाल मंदिर देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है और यहां रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं।
भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव ने श्री महाकालेश्वर मंदिर में आयोजित संध्या आरती में सहभागित होकर भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन और आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक हिमांशु कारपेंटर द्वारा उनका विधिवत स्वागत व सम्मान किया गया।आरती के समय उन्होंने भगवान भोलेनाथ की श्रद्धा पूर्वक पूजा की और कुछ क्षण ध्यान में लीन रहे। मंदिर का आध्यात्मिक वातावरण उन्हें पूरी तरह भक्ति में सराबोर कर गया। इस दौरान वहां मौजूद श्रद्धालु और क्रिकेट प्रेमी उन्हें देखकर भावविभोर हो उठे। कई लोगों ने 'जय महाकाल' के जयघोष के साथ अपने प्रिय क्रिकेटर का जोरदार स्वागत किया।सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने यूएई में एशिया कप जीतकर पाकिस्तान को फाइनल समेत तीन बार हराया। देशभक्ति भरे बयानों और भारतीय सेना को मैच फीस दान कर उन्होंने सभी का दिल जीत लिया।