25 सितंबर को गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार
शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला, सेंसेक्स 100 अंक और निफ्टी 30 अंक टूटा.
25 सितंबर गुरुवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ लाल निशान पर खुला. कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 100 अंक ज्यादा गिरकर 81,600 पर तो वहीं निफ्टी 30 अंक गिरकर 25,050 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
Current Sensex: 81,669.52
— Sensex India (@bse_sensex) September 25, 2025
आज ऑटो, IT और बैंकिंग शेयर्स लॉस में है तो वहीं FMCG और एनर्जी शेयर्स प्रॉफिट में व्यापार कर रहे हैं.


