रीवा गर्ल्स हॉस्टल के खाने में मिला कीड़ा, छात्राओं की तबीयत बिगड़ी, प्रबंधन घेरे में
रीवा के शासकीय एक्सीलेंस मार्तंड क्रमांक 1 बालिका छात्रावास में सोमवार को परोसे गए दोपहर के भोजन में दाल से कीड़ा (खनखजूर) निकलने की घटना से हड़कंप मच गया। कीड़ा निगलने से एक छात्रा की तबीयत बिगड़ गई, जिसे उल्टियां होने लगीं।

रीवा। एक बार फिर सरकारी बालिका छात्रावास के भोजन की गुणवत्ता पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। शासकीय एक्सीलेंस मार्तंड क्रमांक 1 बालिका छात्रावास में परोसे गए भोजन में कनखजूरा (कीड़ा) निकलने से छात्राओं में हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि दोपहर के भोजन के दौरान छात्राओं ने जब दाल में कीड़ा देखा तो पूरे हॉस्टल में हंगामा मच गया। जानकारी के मुताबिक, कीड़ा निगल जाने से एक छात्रा की तबीयत अचानक बिगड़ गई और उसे उल्टियां आने लगीं।
साथी छात्राओं ने आनन-फानन में वार्डन को सूचना दी। हालांकि वार्डन ने शुरुआत में मामले को दबाने की कोशिश की, लेकिन छात्राओं ने वीडियो और तस्वीरें निकालकर पूरे मामले को सामने ला दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही छात्र संगठन के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने प्रबंधन के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।
छात्र संघ ने कहा कि यह पहली बार नहीं है — इससे पहले भी हॉस्टल के भोजन में बाल, पत्थर और खराब तेल की शिकायतें मिल चुकी हैं, लेकिन विभाग हर बार जांच का आश्वासन देकर मामला रफा-दफा कर देता है।
छात्रों ने इस बार सख्त रुख अपनाते हुए जिला प्रशासन से तत्काल जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि छात्राओं के स्वास्थ्य से बार-बार खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा।
इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचने की तैयारी में हैं। वहीं, स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि भोजन का सैंपल जांच के लिए लैब भेजा जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं ने कहा — “हर दिन डर के साथ खाना खाते हैं। कभी बाल, कभी कीड़ा, कभी खराब गंध — अब भरोसा उठ गया है।”
रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल का पूरे मामले पर कहना है कि इस मामले की जानकारी हुई है शिक्षा विभाग से इसका प्रतिवेदन मांगा गया है। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी