तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा
IT, फार्मा और बैंकिंग सेक्टर में तेजी है, जबकि FMCG और रियल्टी सेक्टर में गिरावट देखी जा रही है.

8 अक्टूबर बुधवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला. कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 300 अंक बढ़कर 82,250 पर जबकि निफ्टी 80 अंक की बढ़त के साथ 25,180 पर कारोबार कर रहा है.
आज सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयर्स में तेजी हैं, जबकि निफ्टी के 50 में से 21 शेयर्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे है. इंफोसिस, TCS, IT, फार्मा, बैंकिंग और हेल्थकेयर सेक्टर प्रॉफिट में कारोबार कर रहे है जबकि FMCG, रियल्टी, टाटा मोटर्स और BEL सहित कई शेयर्स में गिरावट है.
Current Sensex: 82,157.32
— Sensex India (@bse_sensex) October 8, 2025