पूर्व आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया के घर पर लोकायुक्त का छापा, डेढ़ किलो सोना सहित 8 करोड़ की संपत्ति बरामद
सेवानिवृत्त आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया के इंदौर और ग्वालियर स्थित करीब 8 ठिकानों पर लोकायुक्त ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापेमारी की।

इंदौर के सेवानिवृत्त आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया के ओल्ड पलासिया स्थित फ्लैट में लोकायुक्त टीम ने छापा मारा। लोकायुक्त ने रिटायर्ड अधिकारी के लगभग 8 ठिकानों पर छापे मारे हैं। इनमें इंदौर में कैलाश कुंज, बिजनेस स्काई पार्क और ग्वालियर में इंद्रमणि नगर स्थित घर सहित 6 और ठिकाने शामिल है।
8 करोड़ की संपत्ति बरामद
कार्रवाई में अब तक डेढ़ किलो सोने का एक बार, एक किलो सोने के गहने, 4 किलो चांदी के जेवरात, 75 लाख रूपए कैश, 5 हजार विदेशी मुद्रा- यूरो जिसकी कीमत साढ़े चार लाख रूपए है बरामद की गई है. इसके साथ ही दो फ्लैट, निर्माणाधीन बंगले के साथ कई अचल सम्पत्तियां, यूपी के इटावा समेत इंदौर-ग्वालियर में कई बीघा जमीनें, महंगी गाड़ियां, परफ्यूम और एक रिवॉल्वर भी जब्त किया गया है.
1 महीनें पहले ही हुए थे रिटायर
ये छापा आय से अधिक संपत्ति शिकायत पर मारा गया हैं. लोकायुक्त की टीम इंदौर के साथ-साथ ग्वालियर में भी छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। बता दें की 1987 में धर्मेंद्र सिंह भदौरिया की भर्ती हुई थी और इसी साल 2025 में 1 महीनें पहले ही अपने पद से रिटायर हुए थे।
2020 में धर्मेंद्र सिंह ससपेंड भी हुए थे। दरअसल उन्हें ठेकों की नीलामी का जिम्मा दिया गया था लेकिन समय पर नीलामी नहीं होने की वजह से उन्हें कुछ दिनों के लिए ससपेंड कर दिया गया था।