मैहर में दीपावली पर जमकर चले लठ्ठ आधा दर्जन से ज्यादा घायल, पुरानी रंजिश में बहा अपनों का रक्त

मैहर में दीपावली त्यौहार के दौरान दो परिवार में खूनी संघर्ष हो गया और जमकर लाठी डंडे चले इस घटना में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं, घायलों को मैहर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इस दौरान दो लोगों की हालत गंभीर बताई गई है.

मैहर में दीपावली पर जमकर चले लठ्ठ आधा दर्जन से ज्यादा घायल, पुरानी रंजिश में बहा अपनों का रक्त
पब्लिक वाणी

मैहर में दीपावली त्यौहार के दौरान दो परिवार में खूनी संघर्ष हो गया और जमकर लाठी डंडे चले इस घटना में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं, घायलों को मैहर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इस दौरान दो लोगों की हालत गंभीर बताई गई है.

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक मैहर जिले के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम भैंसासुर में अभिलाष पटेल और उनकी पत्नी सविता पटेल घर पर दिवाली की पूजा करने के बाद घर के पास मंदिर में दीपक जला कर लौट रहे थे.  

तभी रास्ते में बैजनाथ पटेल, कमलेश तिवारी ने उनके साथ गली गलौज करने लगे जिसका विरोध करते हुए अभिलाष मोबाइल से वीडियो बनाने लगा तभी दोनों ने उनका मोबाइल तोड़ दिया और लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया.  इस घटना में अभिलाष और उनकी पत्नी घायल हो गई है. आरोपी मौका देखकर वहां से भाग निकले और कुछ ही देर बाद परिवार के अन्य लोगों को भी लेकर मौके पर पहुंच गए.

जिसके बाद आरोपियों ने लाठी डंडे लोहे की रॉड से फिर हमला कर दिया इस दौरान परिवार के अन्य लोगों को भी बुरी तरह पीटा, मारपीट की इस घटना में आधा दर्जन लोगों घायल हो गए सभी को 112 डायल की मदद से मैहर सिविल अस्पताल लाया गया जहां सभी घायलों का इलाज जारी है,

घायलो में रानी पटेल उम्र 30 वर्ष, गैबी पटेल उम्र 70 वर्ष, शिवा पटेल उम्र 14 वर्ष, सविता पटेल उम्र 30 वर्ष, अभिलाष पटेल उम्र 35 वर्ष, कैलाश पटेल उम्र 26 वर्ष, द्वारिका पटेल 50 शामिल हैं. अभिलाष ने बताया कि मारने वाले एक दर्जन से ज्यादा लोग थे जिन्होंने ने पुरानी रंजिश के चलते जानलेवा हमला किया है.