सेंसेक्स, निफ्टी हरे निशान पर खुले, मेटल, IT, फार्मा चमके
मेटल, ऑटो, IT और फार्मा सेक्टर में बढ़त रही, जबकि मीडिया और FMCG सेक्टर में गिरावट दर्ज हुई.

महीने के आखरी दिन 30 सितम्बर को शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुला. कल जहां बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था तो वहीं आज बजार में तेजी देखने को मिली। कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 300 अंक की तेजी के साथ 80,650 पर जबकि निफ्टी 100 अंक की तेजी के साथ 24,750 पर कारोबार कर रहा है.
आज सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयर्स में तेजी हुई है तो वहीं बाकी के 7 शेयर्स गिरावट में है. आज मेटल, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, IT, फार्मा और प्राइवेट बैंक के शेयर्स प्रॉफिट में हैं. ऑयल एंड गैस सेक्टर में भी आज तेजी है जबकि मीडिया और FMCG सेक्टर में गिरावट का माहौल है.
Sensex value at 30 Sep, 2025 04:30 AM: 80,420.13
— Sensex India (@bse_sensex) September 30, 2025
29 सितम्बर को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला था लेकिन शाम होते-होते बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली थी. वहीं फार्मा के शेयर्स भी कल गिरावट की मार झेल रहे थे.
ये भी पढ़ें: सेंसेक्स 62 और निफ्टी 20 अंक टूटा, मीडिया सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट