श्यामा प्रसाद मुखर्जी दूर दृष्टि वाले राष्ट्रनायक थे-गिरीश गौतम

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जन्म जयंती पर मऊगंज में विचार संगोष्ठी का हुआ आयोजन

श्यामा प्रसाद मुखर्जी दूर दृष्टि वाले राष्ट्रनायक थे-गिरीश गौतम

राजेंद्र पयासी-मऊगंज 

जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती पर मऊगंज भाजपा कार्यालय में विचार गोष्ठी आयोजित की गई। आयोजित विचार गोष्ठी का शुभारंभ भारत माता एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पण के साथ किया गया।आयोजित विचार गोष्ठी के अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं देवतालाब विधायक गिरीश गौतम ने अपने उद्बोधन में कहा कि कांग्रेस ने देश का बंटवारा और जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 लगाकर देश की जनता के साथ पाप किया। डॉ मुखर्जी ने राष्ट्रीय एकता के लिए बलिदान दिया। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी  युगपुरुष थे, जिनकी राष्ट्रभक्ति, दूर दृष्टि और दृढ़ संकल्प ने भारत की एकता-अखंडता को सुदृढ़ किया। वे एक युगद्रष्टा थे, जिनका जीवन भारत की एकता, अखंडता और संप्रभुता के लिए समर्पित था।

श्री गौतम ने कहा "डॉ मुखर्जी  केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि शिक्षाविद, समाज सुधारक और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के प्रबल प्रवक्ता थे। वहीं विचार गोष्ठी को रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा और देश जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के संघर्षों व आदर्शों को हमेशा याद रखेगा। डॉ. मुखर्जी  शिक्षाविद कानून विधि के साथ समाज सुधारक और राष्ट्रवाद से प्रेरित महान व्यक्तित्व के धनी थे हम सब कार्यकर्ताओं को उनके बताए मार्ग पर चलकर जनता की सेवा के संकल्प को और दृढ़ करना चाहिए डॉ. मुखर्जी के कृतित्व और व्यक्तित्व से हम सबको ऊर्जा मिलती है - डॉ. राजेंद्र मिश्रा"

मऊगंज भाजपा कार्यालय में आयोजित विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राजेंद्र मिश्रा ने कहा कि डॉ मुखर्जी देश की सांस्कृतिक और सामाजिक एकता के पक्षधर थे। उन्होंने देश को एकता के सूत्र में पिरोने के लिए नई दिशा, नये विचार दिये। आज हमें उनके विचारों और मूल्यों को आत्मसात करने की जरूरत है।हम सभी भाजपा कार्यकर्ता डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी  के बताए मार्ग पर चलते हुए राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ देश और समाज की सेवा में सदैव तत्पर रहे हैं। डॉ. मुखर्जी के त्याग, तपस्या और बलिदान से ही भारतीय जनता पार्टी आज विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बन सका है। भाजपा कार्यालय मऊगंज में आयोजित विचार गोष्ठी कार्यक्रम का सफल संचालन सरिता सिंह ने किया तो संगोष्ठी के समापन अवसर पर आभार प्रदर्शन जिला महामंत्री महेंद्र सिंह अतरैला द्वारा किया गया।

इनकी रही विशेष उपस्थिति

 कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ नेता एवं कार्यक्रम के संयोजक डॉ एस एस तिवारी, जिला उपाध्यक्ष जय प्रकाश मिश्रा प्रकाश चौरसिया, अवधबिहारी पाण्डेय,  जिला महामंत्री महेंद्र सिंह सरिता पटेल बी आर शैलानी जिला मंत्री सनद पटेल अशोक साकेत मंडल अध्यक्ष अमित सिंह सुनील शुक्ला मुरलीधर द्विवेदी मुन्द्रिका पटेल विनोद कोल विभा शर्मा नागेंद्र पटेल लवकुश सिंह नईगढ़ी नगर परिषद अध्यक्ष नागिता गुप्ता, बृजेन्द्र गुप्ता शिवेंद्र पाठक कीर्ति कुमार मिश्रा संतोष अवधिया राजेश सर्राफ भरत पाण्डेय सुशीला दुबे शैलेंद्र गौतम श्रीकांत तोमर रामपाल सिंह उचेहरा शिवपूजन शुक्ला शिवबतीनंदन पयासी राजू कोल रामदरश पटेल सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

किया गया पौधारोपण

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जन्म जयंती के अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी कार्यक्रम उपरांत भाजपा कार्यालय मऊगंज के परिसर में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं देवतालाब विधायक गिरीश गौतम रीवा सांसद जनार्दन प्रसाद मिश्रा संतोष सिंह सिसोदिया डॉ एस एस तिवारी सहित भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया गया। पौधारोपण के उपरांत उपस्थित नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा रोपे गए पौधों के सुरक्षा का संकल्प लिया।