उड़ीसा से रीवा लाई जा रही नशे की बड़ी खेप पकड़ाई ट्रक से 4 क्विंटल 48 किलो गांजा बरामद

31 लाख की खेप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, आईजी जोन गौरव राजपूत के नेतृत्व में हुई कार्रवाई

उड़ीसा से रीवा लाई जा रही नशे की बड़ी खेप पकड़ाई  ट्रक से 4 क्विंटल 48 किलो गांजा बरामद

रीवा पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। विश्वविद्यालय थाना पुलिस और विशेष टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए गांजे से भरे एक ट्रक को जब्त किया है। ट्रक से 4 क्विंटल 48 किलो गांजा बरामद हुआ है, जिसकी अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया है। कार्रवाई शनिवार देर रात विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बायपास मार्ग पर की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक में भारी मात्रा में गांजा रीवा की ओर लाया जा रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी हितेंद्रनाथ शर्मा के नेतृत्व में टीम ने घेराबंदी कर ट्रक को रोका और तलाशी ली।

ट्रक के भीतर बोरियों में भरा हुआ गांजा मिला।ट्रक से गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक तस्कर अमरपाटन (जिला सतना) निवासी वीरेंद्र पटेल है, जबकि दूसरा आरोपी बलिया (उत्तर प्रदेश) निवासी रोहित सिंह बताया जा रहा है। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि यह खेप उड़ीसा से लोड कर रीवा लाई जा रही थी, जहां से इसे आगे अन्य जिलों में सप्लाई किया जाना था।

इस पूरे ऑपरेशन को रीवा जोन के आईजी गौरव राजपूत, डीआईजी राजेश सिंह चंदेल और एसपी विवेक सिंह के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया। एडिशनल एसपी आरती सिंह ने बताया कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और पूछताछ जारी है।

रात पुलिस ने घेराबंदी कर की कार्रवाई

विश्वविद्यालय पुसिल ने शनिवार की देर रात विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र स्थित अजगरहा बाईपास मार्ग पर चेकिंग करते हुए दो ट्रकों को रुकवाया। तलाशी के दौरान ट्रक में 4 क्विंटल 48 किलो गांजा लोड मिला। पुलिस के मुताबिक मौके से ट्रक में सवार दो गांजा तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया, जिनमें एक तस्कर मैहर जिले के अमरपाटन निवासी वीरेंद्र पटेल और यूपी बलिया निवासी रोहित सिंह शामिल है। बताया जा रहा है कि  यह खेप उड़ीसा से ट्रक में लोडकर रीवा लाई जा रही थी, जिसे पुलिस ने फिलहाल घेराबंदी कर पकड़ लिया है। पुलिस ने दोनों ट्रकों को भी जब्त किया है, जिनकी कीमत करीब 60 लाख रुपए बताई गई है। 

दो आरोपी फरार

गांजा तस्करी के रीवा के दो आरोपी उमेश और शिवबालक फरार हैं। उमेश ने गांजा के लिए पैसा भुगतान किया था और शिवबालक ने ओडिशा में मध्यस्थता करके सौदा तय कराया था। बाद में दोनों इसे रीवा और आसपास के इलाकों में सप्लाई करने वाले थे। फरार आरोपी उमेश का भाई गांजा तस्करी में यूपी की जेल में बंद है।

कार्रवाई में ये रहे शामिल

गांजा की बड़ी खेप को पकडऩे विश्वविद्यालय थाना पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान टीम में शामिल विश्वविद्यालय थाना प्रभारी हितेंद्रनाथ शर्मा, निरीक्षक विजय सिंह, उपनिरीक्षक अरविंद राठौर, शैल यादव साहित हमराह स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। पुलिस ने फिलहाल मामले में पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है और गांजा तस्करी में शामिल अन्य तस्करों की जानकारी जुटाई जा रही है।