7 अक्टूबर को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद, बैंकिंग शेयरों में गिरावट
बैंकिंग और आईटी शेयरों में गिरावट रही, जबकि ऑटो, फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर में तेजी दिखी.

Share Market Update: 7 अक्टूबर, मंगलवार को बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ. कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 137 अंक की बढ़त के साथ 81,927 पर जबकि निफ्टी 31 अंक की बढ़त के साथ 25,108 पर बंद हुआ. आज शेयर बाजार बढ़त के साथ ही खुला था. दिनभर की उतार चढाव के बाद मार्केट बंद होने तक भी तेजी बनी रही.
आज सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयर्स प्रॉफिट में रहें जबकि निफ्टी के 50 में से 22 शेयर्स प्रॉफिट में रहें. आज बैंकों के शेयर्स में गिरावट देखने को मिली. एक्सिस बैंक, SBI और प्राइवेट बैंक्स के शेयर्स गिरे। टाटा मोटर्स, ट्रेंट, इंफोसिस, FMCG, IT, मीडियाऔर मेटल के शेयर्स में भी गिरावट देखने को मिली.
Current Sensex: 81,926.75
— Sensex India (@bse_sensex) October 7, 2025
ऑटो, फार्मा, और हेल्थकेयर सेक्टर के शेयर्स में तेजी हुई. वहीं सबसे ज्यादा तेजी कल्याण ज्वैलर्स के शेयर्स में हुई, जब ICICI सिक्योरिटीज ने कल्याण ज्वैलर्स की ऐड से खरीदारी की.