विराट कोहली ने गुरुग्राम की प्रॉपर्टी भाई को सौंपी, लंदन शिफ्ट होने के संकेत
भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली ने अपनी गुरुग्राम स्थित प्रॉपर्टी का कानूनी अधिकार अपने बड़े भाई विकास को सौंप दिया है

भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली ने अपनी गुरुग्राम स्थित प्रॉपर्टी का कानूनी अधिकार अपने बड़े भाई विकास को सौंप दिया है। इस प्रक्रिया के तहत उन्होंने तहसील कार्यालय में "पावर ऑफ अटॉर्नी" बनवाया, जिससे अब उनके भाई विकास कोहली उनके रियल एस्टेट से जुड़े सभी प्रशासनिक और कानूनी फैसले लेने का अधिकार होगा।
एक घंटे तक रहे तहसील कार्यालय में, कर्मचारियों को दिए ऑटोग्राफ
विराट कोहली बुधवार को गुरुग्राम के डीएलएफ सिटी फेज-1 स्थित तहसील कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने पावर ऑफ अटॉर्नी की प्रक्रिया पूरी की और कर्मचारियों के साथ फोटो खिंचवाए। फैंस के अनुरोध पर उन्होंने ऑटोग्राफ भी दिए। प्रक्रिया पूरी करने के बाद वे सीधे दिल्ली एयरपोर्ट से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना हो गए।
लंदन में सेटल हुए विराट, परिवार संग रहते हैं
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विराट कोहली अब अधिकतर समय इंग्लैंड में बिता रहे हैं। वे अपनी पत्नी, एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा, बेटी वामिका और बेटे अकाय के साथ लंदन में रहते हैं। अब उनकी मां सरोज कोहली भी लंदन शिफ्ट हो रही हैं, जो अभी तक गुरुग्राम में विकास कोहली के साथ रह रही थीं।
हालांकि विराट कोहली ने अब तक लंदन स्थायी रूप से शिफ्ट होने की पुष्टि आधिकारिक तौर पर नहीं की है, लेकिन उनके इस कदम को उसी दिशा में एक बड़ा इशारा माना जा रहा है।
गुरुग्राम में करोड़ों की संपत्ति
विराट कोहली ने साल 2021 में गुरुग्राम के डीएलएफ सिटी फेज-1 के ब्लॉक C में एक लग्जरी बंगला खरीदा था, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹80 करोड़ है। इसके अलावा उनके पास गुरुग्राम में एक आलीशान फ्लैट भी है जिसकी कीमत ₹34 करोड़ बताई जाती है। अब ये दोनों प्रॉपर्टीज़ उनके भाई विकास कोहली की देखरेख में रहेंगी।
विराट कोहली की कमाई और नेट वर्थ
2025 में विराट कोहली की नेट वर्थ करीब ₹1,050 करोड़ (लगभग $125 मिलियन) आंकी गई है। उनकी कमाई के मुख्य स्रोत हैं. क्रिकेट सैलरी और IPL कॉन्ट्रैक्ट. क्रिकेट सैलरी और IPL कॉन्ट्रैक्ट. ब्रांड एंडोर्समेंट्स – Puma, MRF, Audi समेत अन्य ब्रांड्स से सालाना ₹80-100 करोड़ की कमाई. बिजनेस वेंचर्स – Wrogn (क्लोदिंग ब्रांड), Chisel Gyms, One8 (lifestyle ब्रांड), इन्वेस्टमेंट्स और स्टार्टअप सहयोग
लग्जरी कारों और टैटू के शौकीन
विराट कोहली को टैटू और लग्जरी कारों का बेहद शौक है। वे भारत में पहली Audi RS5 के मालिक हैं और उनके गैराज में Bentley, Audi Q7, Range Rover, और Porsche Panamera जैसी हाई-एंड गाड़ियां शामिल हैं.