शहडोल: रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए सहायक राजस्व निरीक्षक, लोकायुक्त रीवा की कार्रवाई

शहडोल जिले के धनपुरी नगर पालिका परिषद में पदस्थ सहायक राजस्व निरीक्षक इंद्र बहादुर सिंह को लोकायुक्त रीवा की टीम ने 13 अक्टूबर को 3000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

शहडोल: रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए सहायक राजस्व निरीक्षक, लोकायुक्त रीवा की कार्रवाई

शहडोल।
नगर पालिका परिषद धनपुरी में पदस्थ सहायक राजस्व निरीक्षक इंद्र बहादुर सिंह को लोकायुक्त पुलिस रीवा ने सोमवार 13 अक्टूबर को 3000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई लोकायुक्त महानिदेशक श्री योगेश देशमुख के निर्देश और उप पुलिस महानिरीक्षक श्री मनोज सिंह के मार्गदर्शन में की गई।

शिकायतकर्ता योगेन्द्र मेहरा, निवासी सिद्दीकी कॉलोनी, वार्ड नंबर 2, धनपुरी, ने 9 अक्टूबर को लोकायुक्त कार्यालय रीवा में आवेदन देकर शिकायत की थी कि उसके पिता द्वारा बनाए जा रहे मकान के निर्माण कार्य को सहायक राजस्व निरीक्षक ने रोक दिया है और दोबारा काम शुरू करवाने के एवज में 5000 रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है।

शिकायत में बताया गया कि आरोपी पहले ही 2000 रुपए ले चुका है और अब शेष 3000 रुपए की मांग कर रहा है, शिकायत के आधार पर पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त श्री सुनील कुमार पाटीदार के निर्देशन में आरोप की पुष्टि कराई गई।

इंद्र बहादुर सिंह, सहायक राजस्व निरीक्षक, नगर पालिका परिषद धनपुरी 

जांच के दौरान रिश्वत मांगने की पुष्टि होने पर एक विशेष टीम गठित की गई और 13 अक्टूबर को नगर पालिका कार्यालय धनपुरी में आरोपी इंद्र बहादुर सिंह को 3000 रुपए लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया।

आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) की धारा 7 के अंतर्गत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

इस सफल ट्रैप कार्रवाई का नेतृत्व उप पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण सिंह परिहार ने किया। उनके साथ निरीक्षक संदीप सिंह भदौरिया, प्रधान आरक्षक सुरेश कुमार, मुकेश मिश्रा, पवन पाण्डेय, आरक्षक शाहिद खान और शिवेंद्र मिश्रा शामिल रहे।