तेजी के साथ शेयर बाजार हरे निशान पर बंद
आईटी, बैंकिंग और हेल्थकेयर सेक्टर में तेजी रही, जबकि मेटल और मीडिया सेक्टर में गिरावट देखने को मिली.

Share Market Update: आज शेयर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुआ. कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 583 अंक (0.72%) की तेजी के साथ 81,790 पर जबकि निफ्टी 183 अंक (0.74%) की तेजी के साथ 25,078 पर बंद हुआ.
पिछले हफ्ते की गिरावट के बाद आज का दिन शेयर होल्डर्स के लिए मुनाफे वाला रहा है. आज सबसे ज्यादा तेजी IT, बैंकिंग और हेल्थकेयर सेक्टर में हुई जो की 2.3% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था, जबकि मीडिया और मेटल के शेयर्स में गिरावट देखने को मिली.
Sensex value at 06 Oct, 2025 10:30 AM: 81,790.12
— Sensex India (@bse_sensex) October 6, 2025
प्राइवेट बैंक इंडेक्स, तेल और गैस इंडेक्स में भी तेजी हुई. जबकि एफएमसीजी में 0.3-0.9% की गिरावट के साथ बंद हुआ. बीएसई मिडकैप आज बढ़त के साथ बंद हुए जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुआ.