सावन सोमवार को शिव धाम देवतालाब सहित शिवालयों में उमड़ी आस्था की भीड़

सावन के पहले सोमवार, 14 जुलाई को विंध्य क्षेत्र के प्रसिद्ध देवतालाब शिव मंदिर सहित जिले के अन्य प्रमुख शिवालयों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। भोर चार बजे से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गईं।

सावन सोमवार को शिव धाम देवतालाब सहित शिवालयों में उमड़ी आस्था की भीड़

राजेंद्र पयासी-मऊगंज 

सावन के पहले सोमवार को विंध्य क्षेत्र के प्रसिद्ध प्राचीन शिव मंदिर देवतालाब में भोर 4 बजे से ही आस्था की भीड़ देखी गई। क्षेत्र ही नहीं दूर दराज से बड़ी संख्या में आए भक्तों ने भगवान शिव का रुद्र और जलाभिषेक कर घर परिवार क्षेत्र एवं राष्ट्र के सुख समृद्धि का आशीर्वाद लिया।

सावन के प्रथम सोमवार 14 जुलाई को जिले के शिवालयों सहित प्रसिद्ध भगवान भोले नाथ की नगरी देवतालाब मंदिर में भगवान शिव के भक्तों का ताता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर दूध बेलपत्र धतूरा दही गंगाजल आदि से अभिषेक कर शंकर जी की पूजा अर्चना किया।

सावन सोमवार को जिले के शिव मंदिर देवतालाब महादेवन मंदिर देवरा, हाटेश्वर धाम हाटा, शिव मंदिर खजुरहन सहित अन्य शिव मंदिरों में बड़ी संख्या में भक्तों ने जलाभिषेक कर विधान पूर्वक पूजा अर्चना किया।प्रसिद्ध शिव मंदिर देवतालाब सहित शिवालयों में अलसुवह से ही भगवान शिव की पूजा अर्चना के लिए बड़ी संख्या में भक्त उमड़ पड़े और हर हर महादेव, बोल बम जैसे जय घोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया।

शिव मंदिर देवतालाब में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार देखी गई इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम रहे। सुबह से लेकर दोपहर के बीच करीब 40 हजार से अधिक भक्तों ने भगवान सोभनाथ के दरबार में माथा टेककर सुख समृद्धि हेतु कामना की।