रीवा: हेडमास्टर ने क्लासरूम को बनाया बेडरूम, वायरल वीडियो से हड़कंप

रीवा के कुल्लू पूर्व माध्यमिक विद्यालय में महिला हेडमास्टर का क्लासरूम को निजी बेडरूम की तरह इस्तेमाल करने का मामला सामने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने जांच शुरू कर दी है।

रीवा: हेडमास्टर ने क्लासरूम को बनाया बेडरूम, वायरल वीडियो से हड़कंप

रीवा जिले में शिक्षा विभाग से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां कुल्लू पूर्व माध्यमिक विद्यालय की महिला हेडमास्टर पदमा शुक्ला ने स्कूल के एक क्लासरूम को अपना बेडरूम बना लिया।

इसका वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है जिसमें साफ देखा जा सकता है की जिस कमरे में बच्चों को पढ़ना चाहिए, उसी कमरे में उन्होंने आराम करने का पूरा इंतजाम कर रखा है। कमरे में तख्त, गैस चूल्हा, कूलर, पंखा और दूसरे सामान रखे हुए हैं, जिससे वो कमरा क्लासरूम कम और किसी का पर्सनल कमरा या बेडरूम ज्यादा दिख रहा है।  

स्कूल में जहां ब्लैक बोर्ड, किताबें और पेंसिल होनी चाहिए, वहां हेडमास्टर का पर्सनल सामान भरा है। तस्वीरें साफ दिखाती हैं कि किस तरह क्लासरूम का इस्तेमाल गलत तरीके से किया गया है। 

वहीं कुछ दिन पहले शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने उस स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया था जिसमें वहां कई गड़बड़िया भी मिली थी, इसके बाद स्कूल को नोटिस भेजा गया और चेतावनी दी गई, पर इसके बावजूद भी वहां की हालत जस की तस बनी हुई है, वहीं अब उसी स्कूल में हेडमास्टर का ऐसा कारनामा सामने आना और भी चौकाने वाला है.

मामले के सामने आने के बाद अब विभाग के अधिकारी जांच की बात कर रहे हैं। DPC विनय मिश्र ने कहा है कि पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।