हाइटेंशन लाइन के चपेट में आने से महिला की मौत
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ढेकहा की घटना,परिजनों सहित स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का लगाया आरोप

रीवा । शहर के ढेकहा इलाके में उस वक्त मातम पसर गया जब एक महिला की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। भवानी नगर वार्ड क्रमांक 5 में रहने वाली 35 वर्षीय प्राप्ति तिवारी की मौत हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से हो गई। मृतका के पति संजीव तिवारी रेलवे सुरक्षा बल में पदस्थ हैं।
हादसा उस समय हुआ जब प्राप्ति किसी कार्यवश घर की छत पर गई थीं प्रत्यक्षदर्शियों और परिवार के अनुसार, छत के ऊपर से गुज़र रही 33 हजार केवी क्षमता वाली विद्युत लाइन अचानक महिला के संपर्क में आ गई, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गईं और मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद जब परिजनों ने विद्युत आपूर्ति बंद कराने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन किया, तो किसी ने भी कॉल रिसीव नहीं किया। परिजन घंटों तक विभागीय मदद के लिए भटकते रहे, पर कोई सुनवाई नहीं हुई।
मृतका का शव तत्काल संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी की। घटना के बाद मोहल्ले में आक्रोश व्याप्त हो गया है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि वर्षों से हाईटेंशन लाइन को रिहायशी इलाकों से हटाने की मांग की जा रही थी, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों ने इसे नज़रअंदाज़ किया। घटना के बाद मोहल्लेवासियों ने बिजली विभाग के खिलाफ कड़ी नाराज़गी जाहिर की है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस तरह की दुर्घटनाएं विभाग की लापरवाही का नतीजा हैं। भवानी नगर निवासी सुरेश मिश्रा ने बताया, "हमने कई बार लिखित में मांग की थी कि इस लाइन को शिफ्ट किया जाए, लेकिन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। अगर समय रहते ध्यान दिया जाता, तो आज एक जान न जाती।