गाना सुनते-सुनते 14 वर्षीय किशोर ने की आत्महत्या, कारण बना रहस्य

आम के पेड़ पर लगाया फांसी का फंदा,कारण बना रहस्य चोरहटा थाना क्षेत्र के पैपखरा गांव की घटना

गाना सुनते-सुनते 14 वर्षीय किशोर ने की आत्महत्या, कारण बना रहस्य

रीवा । शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र के ग्राम पैपखरा में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। महज 14 वर्षीय किशोर जितेंद्र साकेत ने आम के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिस वक्त यह घटना हुई, वह अपने साउंड बॉक्स में गाना सुन रहा था। परिवार और गांव में इस घटना से मातम पसर गया है। परिजन हैरान हैं कि एक हंसता-खेलता बच्चा ऐसा कदम कैसे उठा सकता है। आत्महत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है.

जानकारी के अनुसार, ग्राम पैपखरा निवासी रामलाल साकेत का पुत्र जितेंद्र साकेत रविवार सुबह घर से कुछ ही दूरी पर आम के पेड़ के नीचे बैठकर अपने नये साउंड बॉक्स में गाने सुन रहा था। पिता रामलाल ने उसे घर चलने को कहा, लेकिन उसने कुछ देर बाद आने की बात कही। थोड़ी देर बाद गांव में खबर फैली कि जितेंद्र ने पेड़ पर फांसी लगा ली है। परिजन मौके पर पहुंचे तो वह फंदे से लटका मिला। आनन-फानन में उसे नीचे उतारकर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया,घटना के समय भी जितेंद्र का साउंड बॉक्स बज रहा था। यह दृश्य देखकर परिजन और ग्रामीण स्तब्ध रह गए।

घटना के बाद से पूरे परिवार में शोक की लहर है। माता-पिता इस बात को समझ नहीं पा रहे हैं कि उनका बेटा इतना बड़ा कदम क्यों उठा सकता है। घटना की सूचना मिलते ही चोरहटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी तक आत्महत्या के पीछे कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। पुलिस परिजनों, दोस्तों और आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि किशोर की मानसिक स्थिति और किसी संभावित दबाव या तनाव का पता लगाया जा सके।