रीवा जोन में अपराध नियंत्रण को लेकर आईजी सख्त, लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे और नशा तस्करी पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश

आईजी गौरव राजपूत ने रीवा ज़ोन के सभी पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक कर अपराधों की समीक्षा की और लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे के लिए सख्त निर्देश दिए। मर्ग, चालान, सड़क दुर्घटनाएं, गुमशुदगी जैसे मामलों की गहन समीक्षा की गई। उन्होंने ऑपरेशन मुस्कान को तेज़ी से लागू करने, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की शिकायतों के त्वरित निपटारे, और अवैध नशा तस्करी पर कड़ी कार्रवाई की बात कही।

रीवा जोन में अपराध नियंत्रण को लेकर आईजी सख्त, लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे और नशा तस्करी पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश

रीवा। पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) गौरव राजपूत ने गुरुवार को रीवा जोन के पुलिस अधीक्षकों की बैठक में अपराधों की समीक्षा की और लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे के लिए कड़े निर्देश दिए। बैठक के दौरान मर्ग, चालान, शिकायत, राहत प्रकरण, संज्ञान में लाए गए प्रकरण, सामन वारंट, सड़क दुर्घटनाओं सहित अन्य मामलों की गहन समीक्षा की गई।

आईजी गौरव राजपूत ने पुलिस अधीक्षकों को निर्दिष्ट समय सीमा में लंबित मामलों के निराकरण की दिशा में काम करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि पुलिस को गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तलाश के लिए ऑपरेशन मुस्कान को तेज़ी से लागू करना चाहिए और इस दौरान ज्यादा से ज्यादा बालकों और बालिकाओं की तलाश सुनिश्चित करनी चाहिए।

साथ ही  आईजी ने कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने, अपराध नियंत्रण में प्रभावशीलता लाने, और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अवैध नशे और मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की आवश्यकता पर भी उन्होंने जोर दिया।

इसके अतिरिक्त, उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों में पेट्रोलिंग और रात्रि गश्त पर भी जोर दिया है, ताकि अपराधों पर रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाए जा सकें। पुलिस अधीक्षकों को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि सभी मीटिंग में दिए गए आदेशों का पालन कड़ाई से किया जाए।

बैठक में उप पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी) राजेश सिंह, पुलिस अधीक्षक रीवा विवेक सिंह, पुलिस अधीक्षक सतना आशुतोष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा, पुलिस अधीक्षक सिंगरौली मनीष खत्री, पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मऊगंज दिलीप कुमार सोनी और सहायक लोक अभियोजन अधिकारी जिला रीवा, सतना, सीधी एवं सिंगरौली उपस्थित थे।

अवैध नशे और मादक पदार्थों पर सख्ती 

बैठक के दौरान आईजी ने विशेष रूप से अवैध नशे और मादक पदार्थों की तस्करी पर कठोर कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया। इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षकों से सख्त कदम उठाने की बात की गई है। 

सीसीटीवी और आधुनिक तकनीक का करे उपयोग 

आईजी ने बैठक में कहा कि पुलिस को सीसीटीवी और अन्य आधुनिक तकनीकों का उपयोग करते हुए अपराधियों को पकड़ने में और अपराधों पर नियंत्रण पाने में मदद लेनी चाहिए। उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बढ़ती शिकायतों के निपटारे के लिए भी दिशा-निर्देश दिए।