धारा 49(6) समाप्त करने की मांग तेज, फेडरेशन ने पेंशनरों के शोषण पर जताई चिंता
रीवा के पावर हाउस स्थित फेडरेशन कार्यालय में मध्यप्रदेश कर्मचारी संघ की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष लक्ष्मी प्रकाश मिश्रा ने की, जिसमें केंद्र और राज्य सरकार से धारा 49(6) को समाप्त करने की मांग की गई।

रीवा। पावर हाउस स्थित फेडरेशन कार्यालय में मध्य प्रदेश कर्मचारी संघ (फेडरेशन) रीवा शाखा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लक्ष्मी प्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
जिसमे केंद्र और राज्य सरकार से मांग की गई कि सरकार धारा 49-6 समाप्त कर पेंशनरों को राहत प्रदान करे। फेडरेशन रीवा के क्षेत्रीय सचिव के एन पांडेय ने बताया, केंद्र और राज्य सरकार द्वारा धारा 49-6 समाप्त न करने पर पेंशनरों का शोषण हो रहा है।
केंद्र के समान महंगाई भत्ता समय से नहीं मिल पाता है। बकाया राशि हर वर्ष रोक ली जाती है। अभी भी दो प्रतिशत पेंशनर महंगाई भत्ता में पीछे चल रहे हैं। पेंशनरों को इनकम टैक्स में छूट नहीं दी जा रही है।