रीवा मेडिकल कॉलेज में विंध्य क्षेत्र का पहला स्किन डोनेशन, जले मरीजों को मिलेगा नया जीवन
श्याम शाह मेडिकल कॉलेज, रीवा के प्लास्टिक सर्जरी विभाग की बर्न यूनिट में विंध्य क्षेत्र का पहला स्किन डोनेशन 16 सितंबर को किया गया। यह स्किन स्व. शिवेंद्र कुमार पांडेय जी की देह से ली गई, जिनके परिजनों ने गंभीर रूप से जले मरीजों की मदद और समाज में अंगदान को बढ़ावा देने की भावना से यह सराहनीय निर्णय लिया।
श्याम शाह मेडिकल कॉलेज, रीवा के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में संचालित बर्न यूनिट में इतिहास रचते हुए विंध्य क्षेत्र का पहला स्किन डोनेशन सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। यह महत्त्वपूर्ण कार्य डीन डॉ. (प्रो.) सुनील अग्रवाल एवं अधीक्षक डॉ. (प्रो.) राहुल मिश्रा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

स्किन डोनेशन स्वर्गीय शिवेंद्र कुमार पांडेय जी के निधन उपरांत उनके परिजनों द्वारा सहमति प्रदान करने के बाद किया गया। यह निर्णय खासतौर पर गंभीर रूप से जले हुए मरीजों के उपचार के लिए लिया गया, साथ ही समाज में अंगदान को लेकर जागरूकता फैलाने की भावना भी इसके पीछे रही।

स्व. शिवेन्द्र कुमार पाण्डेय
विभागाध्यक्ष डॉ. सौरभ सक्सेना ने जानकारी दी कि स्किन डोनेशन भी अन्य अंगदान की तरह ही अहम है। एक व्यक्ति की दान की गई स्किन का उपयोग कई मरीजों के इलाज में किया जा सकता है। विभाग में इसके लिए एक समर्पित टीम मौजूद है, जो सूचना मिलते ही निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार स्किन हार्वेस्ट करती है।

रीवा में स्किन बैंक ने दिखाई दिशा
गौरतलब है कि रीवा में स्किन बैंक की स्थापना मई 2025 में मध्य प्रदेश के माननीय चिकित्सा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल जी द्वारा की गई थी। मात्र 5 महीनों के भीतर इस प्रकार का पहला स्किन डोनेशन इस बात का प्रमाण है कि रीवा में अंगदान को लेकर जागरूकता बढ़ रही है।

श्रीमती प्रतिभा पांडेय को प्रमाण पत्र
स्वर्गीय शिवेंद्र कुमार पांडेय जी की पत्नी श्रीमती प्रतिभा पांडेय, जो वर्तमान में महिला एवं बाल विकास विभाग, कटनी में प्रोग्राम ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं, को इस पुनीत कार्य हेतु मेडिकल कॉलेज की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
Saba Rasool 
