राजस्व वसूली में लापरवाही पर निगम ने कसा शिकंजा, टायर फैक्ट्री समेत कई दुकानें सील

रीवा नगर निगम ने राजस्व वसूली को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए शहर में बड़े बकायादारों के खिलाफ तालाबंदी की कार्रवाई शुरू की है। कार्रवाई के दौरान सहायक राजस्व अधिकारी रवेंद्र सिंह, नीलेश चतुर्वेदी, विष्णु लखेरा, सुधांशु विश्वकर्मा, सादिक खान और आयुष पांडेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

राजस्व वसूली में लापरवाही पर निगम ने कसा शिकंजा, टायर फैक्ट्री समेत कई दुकानें सील

रीवा । नगर निगम ने राजस्व वसूली को लेकर एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है। नगर निगम आयुक्त के निर्देश के बाद राजस्व टीम द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बड़े बकायादारों के खिलाफ तालाबंदी की कार्रवाई की गई। वार्ड छह में स्थित अनंत प्यारी टंडन के स्वामित्व के भवन का टैक्स जमा नहीं होने पर भवन को सील कर दिया गया।

इसी तरह चार के ट्रांसपोटज नगर में रमेश श्रीवास्तव की टायर फैक्ट्री को भी बकाया राशि न चुकाने पर बंद किया गया। इसके अतिरिक्त वार्ड छह में नसीम की दुकान को भी बकाया कर न जमा करने के के कारण तालाबंदी की गई।

निगम आयुक्त डॉ. सोनवणे ने स्पष्ट किया कि जो भी बड़े बकायादार समय पर करों का भुगतान नहीं करेंगे, उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी और यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। इस कार्रवाई के दौरान सहायक राजस्व अधिकारी रावेन्द्र सिंह, नीलेश चतुर्वेदी, विष्णु लखेरा, सुधांशु विश्वकर्मा, सादिक खान, आयुष पाण्डेय सहित अन्य मौजूद रहे।