गेस्ट टीचर नियुक्ति में रिश्तेदारी का खेल, योग्य अभ्यर्थियों को किया जा रहा दरकिनार
रीवा जिले के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सितालहा में अतिथि शिक्षक की नियुक्ति में गंभीर अनियमितता सामने आई है।

रीवा। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सितालहा में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। आरोप है कि एलॉटमेंट मिलने के बावजूद एक योग्य अभ्यर्थी की नियुक्ति सिर्फ इसलिए नहीं की गई क्योंकि उसका विद्यालय से कोई पारिवारिक संबंध नहीं था। वहीं, विद्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 कर्मचारी और प्राचार्य के रिश्तेदारों को प्राथमिकता देते हुए नियमों को ताक पर रखकर नियुक्ति की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम खाझा (तहसील जवा) निवासी दीपक पाण्डेय पिता लालता प्रसाद पाण्डेय का अतिथि शिक्षक वर्ग-2 (हिंदी विषय) में चयन 23 जुलाई 2025 को हुआ था। च्वाइस फिलिंग के माध्यम से उन्हें शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, सितालहा में एलॉट किया गया था। निर्धारित प्रक्रिया के तहत जब वह नियुक्ति हेतु विद्यालय पहुंचे, तो उन्हें टालमटोल और अपमानजनक व्यवहार का सामना करना पड़ा।
दीपक पाण्डेय का आरोप है कि विद्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 प्रदीप सिंह ने उन्हें डांटकर भगा दिया। इसके बाद जब वे प्राचार्य से मिलने गए, तो पहले व्यस्तता का हवाला देकर बात टाल दी गई और अगले दिन आने को कहा गया।
लगातार प्रयासों के बावजूद 26 जुलाई को उन्हें यह कहकर लौटा दिया गया कि विद्यालय में छात्र संख्या कम है, इसलिए नियुक्ति नहीं की जा सकती।हालांकि, इसके कुछ दिन बाद ही उसी विद्यालय में पदस्थ बाबू प्रदीप सिंह की पत्नी की नियुक्ति अतिथि शिक्षक के पद पर कर दी गई। यह नियुक्ति तब की गई जब उनका स्कोर कार्ड केवल 176 अंक का था, जबकि दीपक पाण्डेय का स्कोर 206.57 अंक था। इस मामले ने विद्यालय की कार्यप्रणाली और निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सूत्रों की मानें तो यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व भी विद्यालय में पदस्थ प्राचार्य द्वारा अपने रिश्तेदारों को नियमविरुद्ध तरीके से अतिथि शिक्षक के पद पर नियुक्त किया गया है।प्रार्थी दीपक पाण्डेय ने मामले की शिकायत आयुक्त रीवा संभाग जिला कलेक्टर सहित भोपाल संबंधित विभागीय अधिकारियों से की है और मांग की है कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।