रीवा के वार्ड क्रमांक 8 में नई RCC सड़क और पुलिया निर्माण का भूमिपूजन

10 अक्टूबर 2025 को रीवा नगर निगम के वार्ड क्रमांक 08 में शिव मैरिज गार्डन से धनश्याम सिंह जी के घर तक बनने वाली आरसीसी सड़क एवं पुलिया निर्माण कार्य का भूमिपूजन महापौर अजय मिश्रा ‘बाबा’ की उपस्थिति में संपन्न हुआ।

रीवा के वार्ड क्रमांक 8 में नई RCC सड़क और पुलिया निर्माण का भूमिपूजन

10 अक्टूबर 2025 रीवा। नगर पालिक निगम रीवा क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्रमांक 08 में शिव मैरिज गॉर्डेन से धनश्याम सिंह जी के घर तक आर.सी.सी सड़क एवं पुलिया का निर्माण कार्य का भूमिपूजन महापौर श्री अजय मिश्रा ‘‘बाबा‘‘ की मौजूदगी में वार्ड के वरिष्ठ नागरिक श्री हर्ष प्रसाद चतुर्वेदी एवं श्री बाल्मीक चतुर्वेदी के द्वारा नारियल तोड़कर किया गया।

उक्त कार्य की लागत 16.26 लाख रू. है। इस आरसीसी सड़क एवं पुलिया निर्माण होने से वार्ड के सैकड़ों परिवारो को लाभ प्राप्त होगा।

भूमिपूजन के अवसर पर वार्ड पार्षद श्रीमती अनीता उमेश वर्मा, कांग्रेस शहर अध्यक्ष श्री अशोक पटेल झब्बू, सहायक यंत्री श्री एसके गर्ग, उपयंत्री श्री रमेश सिंह, अतिक्रमण प्रभारी श्री सुखेन्द्र चतुर्वेदी एवं श्री दिलीप चतुर्वेदी, श्री विनोद पाण्डेय के साथ बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।