चेन-पर्स स्नैचिंग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 12 तोला सोना जब्त!
रीवा में पुलिस ने एक बड़े चेन और पर्स स्नैचिंग गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह ने पिछले एक साल में 26 वारदातें कीं, जिनमें से अधिकतर महिलाएं गिरकर घायल हो गईं। पुलिस ने इस गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 14.30 लाख रुपये का सामान जब्त किया, जिसमें सोने-चांदी के जेवरात शामिल हैं।

रीवा। पुलिस ने शहर और ग्रामीण इलाकों में एक साल से हो रही पर्स और चेन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक बड़े गिरोह कर पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
उनसे 14.30 लाख का सामान भी जप्त किया है। जिसमें अधिकांश महिलाओं से लूटे गए सोने चांदी के जेवरात शामिल है,पकड़ गए गिरोह ने पुलिस की पूछतांछ में 26 वारदातों को काबूला है। इतना ही नहीं आरोपियों के पास से पुलिस ने लगभग 12 तोला सोना व 350 ग्राम चांदी के जेवरात बरामद किए है।
आरोपियों ने अपना गिरोह बना रखा था और रैकी करके वह घटना को अंजाम देते थे। मामले का खुलासा शुक्रवार को रीवा जोन के IG गौरव राजपूत और SP विवेक सिंह के द्वारा किया गया है।
IG के मुताबिक पकड़ी गई गैंग ने जनवरी माह से लेकर अब तक कुल 26 वारदातों को अंजाम देना बताया है, पुलिस की माने तो गैंग का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि जिला मुख्यालय से महज 25 किलोमीटर दूर स्थित बैकुंठपुर के वार्ड क्रमांक 11 में रहने वाला मोहम्मद रमजान खान है जो गुढ़ के पंकज साकेत और शहर की अंगूरी बिल्डिंग में रहने वाले राजेश साकेत के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम देता था।
पुलिस ने इस मामले में आरोपियों का साथ देने वाले मास्टरमाइंड के भाई मोहम्मद सलीम खान सहित लूट और चोरी का माल खरीदने वाले सचिन सोनी निवासी मनगवां को भी आरोपी बनाया है।
यह भी पढ़ें- हर विभाग में है भरेंशाही, राजस्व विभाग में दिख रही सर्वाधिक मनमानी
इन थानों में हुई घटनाओं का हुआ खुलासा
पकड़े गए बदमाशों ने 26 वारदातों को अंजाम दिया है। इनमें सबसे ज्यादा सिविल लाइन थाना क्षेत्र में 9. विवि में 4. गुढ़ में 6, चोरहटा में 4 घटनाएं की थीं। इसके अतिरिक्त समान, मनगवां, रायपुर कर्बुलियान में 1-1 वारवालों को अंजाम दिया है। अधिकांश घटनाओं में पीड़ित महिलाएं बाइक से गिर कर घायल हो चुकी हैं।
रीवा पुलिस ने बाइकर्स गैंग के लुटेरों को पकड़ा, 26 लूट और झपटमारी की घटनाओं का पर्दाफाश किया। आरोपियों से ₹14.30 लाख के सोने-चांदी के जेवर, एक पल्सर मोटरसाइकिल और एक स्कूटी जब्त की गई है @DGP_MP @mohdept @MPPoliceDeptt @CMMadhyaPradesh @IG_Rewa @JansamparkMP pic.twitter.com/84CmZXQM0X
— sp_rewa (@SP_Rewa) August 29, 2025
200 कैमरो की सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बदमाशों तक पहुंची पुलिस
बता दे कि उक्त गैंग को पकडऩे के लिए रीवा पुलिस के 150 से अधिक पुलिस अधिकारी और कर्मचारी अलग-अलग टीमों में शामिल किए गए थे, इसके बाद पुलिस ने शहर के अलग-अलग मार्गों पर लगे तकरीबन 200 कैमरो की सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद ना सिर्फं बदमाशों की पहचान की बल्कि पूरी गैंग का पर्दाफाश कर दिया है।
यह भी पढ़ें- गर्भवती महिलाओं तक पहुंचें अधिकारी, पोषण पर दें खास ध्यान: रीवा कमिश्नर के निर्देश
पुलिस टीम के द्वारा लगातार घटना कारित करने एवं आरोपियों के आने जाने के रास्तों को चिन्हित करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर आरोपियो की पतासाजी की गई।
इस दौरान 27 अगस्त को आरोपियो द्वारा पुन: रीवा के थाना चोरहटा अंतर्गत झपटमारी की गई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा आरोपियो को चिन्हित किया जा कर उनकी धरपकड हेतु जिले में सघन नाकाबंदी लगाई गई।
नाकाबंदी के दौरान शुक्रवार की सुबह मुखबिर द्वारा थाना चोरहटा अंतर्गत घटना के आरोपियो के सीसीटीव्ही फुटेज से मिलते जुलते हुलिये के एक संदिग्ध व्यक्ति के स्कूटी में देखे जाने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा उसका पीछा किया गया जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस के द्वारा पीछा करने पर नौबस्ता रोड में ग्राम कौआढान के पास पकड़ कर पूछताछ की गई तो अपना नाम रमजान खान निवासी बैकुण्ठपुर का बताया।
रीवा पुलिस द्वारा लुटेरों की गैंग का खुलासा, 26 घटनाओं का पर्दाफाश करते हुये 14.30 लाख रुपये के जेवरात बरामद। @CMMadhyaPradesh @DGP_MP @ips_kmak @mohdept @JansamparkMP @MPPoliceDeptt pic.twitter.com/igPn7veRWh
— IG Rewa (@IG_Rewa) August 30, 2025
उक्त व्यक्ति से पूछताछ करनें पर शहर व आस पास के ल थानो में हो रही लूट की घटनाओ में अपने साथियों के साथ अलग-अलग बाइको से माह जनवरी से लेकर अब तक जिले मे 26 घटनाएं कारित करना स्वीकार किया।
पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा
बदमाशों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को SP ने पुरस्कृत करने की घोषणा की है। इनमें निरीक्षक हितेन्द्रनाथ शर्मा, वीरेन्द्र पटेल, विजय सिंह बघेल, गजेन्द्र सिंह धाकड़, आशीष मिश्रा, विजय सिंह, उपनिरीक्षक गौरव मिश्रा मृगेन्द्र सिंह, धनश्याम मिश्रा, राजकुमार तिवारी, अरविंद राठौर, शैल यादव, प्रशांत शुक्ला, ASI कल्याणचंद्र पाण्डेय, प्रधान आरक्षक केपी सिंह, अरुण चौथे शिवाजीत मिश्रा, सुरेश रावत, राजेश हरिजन, कृष्णकांत नामदेव, जितेन्द्र सेन, बृजेश सिंह, आशीष सिंह, सुनील सिंह, आरक्षक अखिल सिंह, रविशंकर सिंह, पियूष मिश्र बलराम यादवस, मानेन्द्र स्यार्मा, सुभाषचंद्र, वरुणेन्द्र सिंह, अंकित दुबे, रमानधाता तिवारी, जयवीर सिंह, अशीष त्रिपाठी, अंशुमान सोनी, अमोल, मोहन्, नीलेश, मनोज यादव व अन्य है।