नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके वालों ने पति, ननद और भाभी पर लगाया हत्या का आरोप
रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम दुआरी में एक विवाहिता प्रिया साकेत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके पक्ष ने पति अनिल साकेत, उसकी बहन (ननद) और भाभी पर मिलकर हत्या करने और बाद में फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया है। मृतका के पिता रामगोपाल साकेत ने बताया कि एक वर्ष पूर्व ही बेटी की शादी हुई थी।
रीवा। जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दुआरी में महिला की हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद परिजनों ने पति सहित ननद और भाभी के ऊपर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है । बताया गया है कि महिला का विवाह तकरीबन 1 वर्ष पूर्व हुआ था पुलिस इस पूरे मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
घटना के संबंध में मृतका प्रिया साकेत के पिता रामगोपाल साकेत निवासी ग्राम दोही ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने एक वर्ष पूर्व अपनी बेटी प्रिया की शादी गुढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दुआरी निवासी अनिल साकेत से की थी। पिता ने बताया कि पहले तो सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन उसके बाद अनिल ने उनकी बेटी से मारपीट की।

जिसकी शिकायत भी गुढ़ थाने में दर्ज कराई थी जहां से समझौते के बाद अनिल प्रिया को ले गया था। मायके पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया कि पति अनिल सहित उसकी भाभी और बहन ने मिलकर उनकी बेटी के साथ जमकर मारपीट की और जब उसकी मृत्यु हो गई तो उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया।
पिता ने पुलिस से मांग की है कि अनिल सहित उसकी भाभी और बहन के ऊपर हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए। गुढ़ पुलिस ने मृतका के शव को पीएम करवाया है, बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण सामने आएगे, मायके पक्ष के लोगों के आरोपों के आधार पर पुलिस ने बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Saba Rasool 
