भोपाल में कार्मल कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा ने फर्स्ट फ्लोर से लगाई छलांग

भोपाल के कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल में 6वीं की छात्रा ने पहली मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे उसके हाथ-पैर में फ्रैक्चर हो गया।

भोपाल में कार्मल कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा ने फर्स्ट फ्लोर से लगाई छलांग
GOOGLE

भोपाल के गोविंदपुरा थाना क्षेत्र स्थित कार्मल  कॉन्वेंट स्कूल में शनिवार 6 सितम्बर को सुबह 7:30 बजे छात्रा ने स्कूल के फर्स्ट फ्लोर से छलांग लगा दी। छात्रा का नाम सिमरन हैं वो 6वीं कक्षा की में पढ़ती थी और परीक्षा देने स्कूल पहुंची थी। छत से कूदने से उसके हाथ और पैर में फ्रैक्चर हो गया।

घटना का सीसीटीवी फुटेज भी समाने आया है जिसमे वो छत से कूदते नजर आ रही है। घटना के बाद तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया। घटना की सूचना मिलने पर गोविंदपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। 

ये भी पढ़ें:- 2025 तक बाल श्रम खत्म करने का लक्ष्य, क्या हम तैयार हैं?