अक्षय कुमार ने बाढ़ पीड़ितों के लिए दिए 5 करोड़ रुपये
अक्षय कुमार ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 5 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. पंजाब में भारी बारिश से 1900 गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं और लाखों लोग प्रभावित हुए हैं.

पंजाब में भारी बारिश से 23 जिलों के 1900 गांव बाढ़ की चपेट में हैं. रिपोर्ट्स की माने तो अब तक 3.84 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित बाढ़ से प्रभावित हुए है. वहीं बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए 5 करोड़ रुपये देने की बात कही है.
A HUMANITARIAN SUPERSTAR FOR A REASON#AkshayKumar doing “seva” for #PunjabFloodRelief by donating 5 crores to help on #PunjabFloods is the continuation of many noble acts that he does.
Believe me, this is only what you get to hear or see; there is so much more that he does… pic.twitter.com/sRmT3gafPT
— Joginder Tuteja (@Tutejajoginder) September 6, 2025