MP के 36 शहरों और टूरिस्ट प्लेस पर शुरू होगी हेलिकाप्टर सर्विस, 1320 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट, कैबिनेट में हुआ फैसला

मंत्रालय में हुई मोहन कैबिनेट की बैठक में आज कई अहम मुद्दों पर मुहर लगी. मध्यप्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अब तीन सेक्टर में हेलिकाप्टर सेवा पीपीपी मोड पर शुरू की जाएगी.

MP के 36 शहरों और टूरिस्ट प्लेस पर शुरू होगी हेलिकाप्टर सर्विस, 1320 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट, कैबिनेट में हुआ फैसला
public vani

मंत्रालय में हुई मोहन कैबिनेट की बैठक में आज कई अहम मुद्दों पर मुहर लगी. मध्यप्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अब तीन सेक्टर में हेलिकाप्टर सेवा पीपीपी मोड पर शुरू की जाएगी. प्रदेश के 36 से ज्यादा शहरों और पर्यटन स्थलों तक हेलिकाप्टर सेवा शुरू करने को मंजूरी दी गई है. 

दो थर्मल पावर प्लांट को मंजूरी

सरकार का कहना है कि इससे प्रदेश के पर्यटन और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा. 1320 मेगावाट के दो थर्मल पावर प्लांट लगाने को भी मंजूरी दी गई है. सरप्लस पावर के लिए सारणी में 660 मेगावाट के थर्मल प्लांट लगाने का निर्णय लिया गया है. 435 करोड़ की लागत वाले प्लांट की नई लागत अब 11678 करोड़ रुपए हो गई है.

साल 2030 तक इसे कमीशन करने के लिए कहा गया है. अनूपपुर जिले के चचाई में 11476 करोड़ की लागत से 660 मेगावाट की यूनिट लगाई जाएगी. पहले इसकी लागत 466 करोड़ थी. इसे भी सारणी की तरह समय सीमा में पूरा करने के लिए कहा गया है. 

रेसीडेंट डॉक्टर्स के पदों पर भर्ती

रेसीडेंट डॉक्टर्स के पदों की पूर्ति के लिए भी फैसला लिया गया है. प्रदेश में पहले इसके लिए फैकल्टीज की शार्टेज थी. भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत अन्य जिलों के 13 अस्पतालों में 354 नए सीनियर रेसीडेंट पद का सृजन किया गया है. अब फैकल्टीज भी होंगे और शिक्षा लेते डॉक्टर सेवाएं भी दे सकेंगे.

इन विषयों पर हुई चर्चा

पीएम सुरक्षित मातृत्व योजना के अंतर्गत सुमन सखी चैटबोट लांच किया गया है. स्वास्थ्य की जागरुकता के लिए बहनें जानकारी ले सकेंगी. सिकल सेल को लेकर राज्यपाल सक्रिय रहते हैं. हर जिले में सिकल सेल के पेशेंट आईडेंटीफाई किए गए हैं. एक करोड़ सिकल सेल पेशेंट सामने आ चुके हैं.