स्थानान्तरण के लिए 21 मई तक होंगे ऑनलाइन आवेदन

लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी किए निर्देश

स्थानान्तरण के लिए 21 मई तक होंगे ऑनलाइन आवेदन

रीवा। आयुक्त लोक शिक्षण ने स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के स्वैच्छिक स्थानान्तरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की निर्धारित तिथि में वृद्धि कर दी है। लोक शिक्षण संचालनालय के जारी निर्देशानुसार स्वैच्छिक स्थानान्तरण के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि पूर्व में 16 मई 2025 तक नियत थी जिसे बढ़ाकर 21 मई 2025 कर दिया गया है। तथा ऑनलाइन स्थानान्तरण आदेश जारी करने की तिथि 20 मई से बढ़ाकर 25 मई कर दी गई है। इस आशय के निर्देश आयुक्त लोक शिक्षण द्वारा 15 मई को कलेक्टर, जिला सीईओ, संभागीय संयुक्त संचालक एवं जिला शिक्षा अधिकारी को जारी किए गए हैं। गौरतलब है कि शासन ने एक माह (मई) के लिए ट्रांसफर पर से बैन हटा लिया है। स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत शिक्षकों एवं अतिशेष शिक्षकों को स्वैच्छिक स्थानान्तरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आदेशित किया गया है।