1.5 लाख पेंशनर्स की बढ़ेगी महंगाई राहत, कोचिंग में पढ़ने वालों को मिलेंगे 1000 प्रति माह, मोहन कैबिनेट ने लिया फैसला
मोहन यादव कैबिनेट ने डेढ़ लाख पेंशनर्स को पेंशन एवं परिवार पेंशन में छठे और सातवें वेतनमान पर महंगाई राहत राशि बढ़ाने की मंजूरी दी है.
मोहन यादव कैबिनेट ने डेढ़ लाख पेंशनर्स को पेंशन एवं परिवार पेंशन में छठे और सातवें वेतनमान पर महंगाई राहत राशि बढ़ाने की मंजूरी दी है. अब मध्यप्रदेश में कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले SC, ST, OBC और अल्पसंख्यक समुदाय के स्टूडेंट्स को 1000 रुपए तक की सहायता राशि दी जाएगी. ये फैसला मोहन कैबिनेट में लिया गया है.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कहा गया कि प्रदेश के किसानों को नुकसान ना हो ये सरकारी की जिम्मेदारी है. भावान्तर योजना से किसानों को सोयाबीन की खरीदी में अन्तर की राशि का भुगतान किया जाएगा. सोयाबीन का एमएसपी 5328 रुपए है. मार्केट का रेट कई बार एमएसपी से कम होता है. कुछ स्थानों पर मंडियों में रेट कम है. इसलिए एमएसपी का ही भाव मिले, इसलिए भावांतर योजना प्रारंभ की है.

श्री अन्न फेडरेशन कोदो कुटकी की मार्केटिंग का कार्य करेगा, ताकि इसके उत्पादक किसानों को लाभान्वित किया जा सके. इसके लिए फेडरेशन को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. और राऊ विधायक मधु वर्मा की हार्ट अटैक में जान बचाने वाले पुलिस कर्मी को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन का फैसला भी मीटिंग में लिया गया है.
राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम्' के गायन के साथ आज मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक प्रारंभ हुई।#CabinetMP pic.twitter.com/7O9ay7Oonj
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 14, 2025
निवाड़ी में बीजेपी दफ्तर और भोपाल के फतेहपुर डोबरा में आईआईआईटी के लिए जमीन आवंटन को भी मंजूरी दी है.

