भारत में आज दिखेगा ब्लड मून, 3 घंटे 28 मिनट तक चलेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण
भारत में 7 सितंबर यानी आज रविवार को साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण लगेगा. ये पूर्ण ग्रहण यानी ब्लड मून होगा और इसे पूरे देश में कहीं से भी देखा जा सकता है.
भारत में 7 सितंबर यानी आज रविवार को साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण लगेगा. ये पूर्ण ग्रहण यानी ब्लड मून होगा और इसे पूरे देश में कहीं से भी देखा जा सकता है. ये साल 2022 के बाद भारत में दिखने वाला सबसे लंबा पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा.
3 घंटे 28 मिनट का चंद्र ग्रहण
चंद्र ग्रहण रात करीब 10 बजे से 3 घंटे 28 मिनट तक चलेगा. इसमें से 82 मिनट पूर्ण चंद्र ग्रहण रहेगा. इस दौरान पृथ्वी सूर्य और चांद के बीच आ जाएगी, जिससे चांद पर उसकी छाया पड़ेगी और चांद लाल-नारंगी रंग का दिखाई देगा.
देश के सभी हिस्सों में दिखेगा ब्लड मून
ये 27 जुलाई, 2018 के बाद पहली बार है जब ग्रहण को देश के सभी हिस्सों से देखा जा सकेगा. इसे सीधे आंखों से देखा जा सकता है. इसके लिए किसी चश्मे या फिल्टर की जरूरत नहीं है. हालांकि दूरबीन या टेलीस्कोप से देखने पर इसे साफ देखा जा सकता है.
ऑस्ट्रेलिया और यूरोप समेत दुनिया के और भी हिस्सों में दिखेगा ग्रहण
ग्रहण भारत के साथ ही एशिया, पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया और यूरोप समेत दुनिया के कई हिस्सों में दिखाई देगा. विशेषज्ञों के अनुसार, एशिया और ऑस्ट्रेलिया में लोग सबसे शानदार दृश्य देख पाएंगे क्योंकि वहां ग्रहण के समय चांद आसमान में ऊंचाई पर होगा. यूरोप और अफ्रीका में लोग इसे चांद निकलते समय थोड़े समय के लिए देख पाएंगे.

