इंदौर क्राइम ब्रांच ने ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

इंदौर क्राइम ब्रांच ने ब्राउन शुगर सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं। आरोपियों ने सस्ते दामों पर ब्राउन शुगर खरीदकर शहर में महंगे दामों पर बेचने का जुर्म कबूला है।

इंदौर क्राइम ब्रांच ने ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर और एक मोटरसाइकिल के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 19 ग्राम अवैध मादक पदार्थ "ब्राउन शुगर" बरामद की गई है जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 2 लाख रुपए बताई जा रही है।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे सस्ते दामों पर ब्राउन शुगर खरीदकर, इंदौर शहर में नशे के आदि लोगों को अधिक दामों पर बेचने का काम करते थे। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से ही अलग-अलग थानों में करीब 6 अपराध दर्ज हैं।

इंदौर में स्नेहलतागंज स्थित शासकीय पशु चिकित्सालय के सामने 2 संदिग्ध शासकीय वाहन को देखकर घबराए और बाइक लेकर भागने लगे। तभी क्राइम ब्रांच की टीम ने दोनों की चेकिंग की और दोनों के पास से ब्राउन शुगर बरामद की गई। पहला आरोपी विनोद उर्फ विशाल दरियानी है, जिसकी उम्र 41 वर्ष है और वह विदुर नगर, इंदौर का निवासी है। उसने सातवीं तक पढ़ाई की है और वर्तमान में प्रॉपर्टी एजेंट का काम करता है। दूसरा आरोपी विक्की गुजराती है, जिसकी उम्र 36 वर्ष है और वह द्वारकापुरी, इंदौर का रहने वाला है। उसने भी सातवीं तक पढ़ाई की है और फुटपाथ पर रेडीमेड कपड़े बेचता है। पुलिस ने इस मामले में अपराध क्रमांक 141/2025 के तहत धारा 8/21 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।

इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और उनसे जुड़ी गतिविधियों को रोकने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रभावी कार्रवाई के कड़े निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों के तहत क्राइम ब्रांच की टीम लगातार अवैध मादक पदार्थों के क्रय-विक्रय और इनके पीछे लगे व्यक्तियों के संबंध में गुप्त रूप से सूचनाएं जुटा रही है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।