MP NEWS : मॉक ड्रिल के दौरान फटा ग्रेनेड,दो आरक्षक हुए घायल
भोपाल में गुरुवार को एक मॉक ड्रिल के दौरान बड़ा हादसा हो गया। सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी के तहत 25वीं बटालियन में अभ्यास किया जा रहा था। इस मॉक ड्रिल के दौरान अचानक एक ग्रेनेड फट गया, जिससे मौके पर मौजूद दो आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए।

भोपाल. राजधानी में गुरुवार को एक मॉक ड्रिल के दौरान बड़ा हादसा हो गया। सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी के तहत 25वीं बटालियन में अभ्यास किया जा रहा था। इस मॉक ड्रिल के दौरान अचानक एक ग्रेनेड फट गया, जिससे मौके पर मौजूद दो आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायल आरक्षकों का बंसल अस्पताल में इलाज जारी
घायल आरक्षकों को तुरंत इलाज के लिए चूनाभट्टी स्थित बंसल अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें आपातकालीन वार्ड में भर्ती किया गया है और उनका इलाज चल रहा है। पुलिस विभाग द्वारा हाल ही में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों की गतिविधियों के मद्देनजर लगातार सुरक्षा अभ्यास किए जा रहे हैं। इस हादसे ने इन अभ्यासों की सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है।