MP News: भोपाल AIIMS में हंगामा, मरीज के परिजन ने जूनियर डॉ. को पीटा

भोपाल AIIMS में एक गंभीर मरीज के परिजनों ने जूनियर डॉक्टर से मारपीट की। डॉक्टर मरीज की स्थिति समझा रहे थे, तभी तीन युवकों ने उन पर हमला कर कपड़े तक फाड़ दिए। घटना के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जबकि दो फरार हैं। एम्स प्रबंधन ने FIR दर्ज कराई है और डायरेक्टर ने हमले की निंदा करते हुए सख्त कार्रवाई की बात कही है।

MP News: भोपाल AIIMS में हंगामा, मरीज के परिजन ने जूनियर डॉ. को पीटा
Image Source: Google

BHOPAL. भोपाल AIIMS में एक गंभीर मरीज के परिजनों ने इलाज के दौरान मौजूद जूनियर डॉक्टर पर हमला कर दिया। डॉक्टर मरीज की स्थिति को लेकर परिजनों को जानकारी देने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन परिजन उलटा नाराज हो गए और डॉक्टर के साथ हाथापाई शुरू कर दी।

तीन लोगों ने किया हमला, कपड़े तक फाड़े

मरीज के साथ आए तीन युवकों ने पहले ड्यूटी पर तैनात जूनियर डॉक्टर के साथ मारपीट की, फिर उनके कपड़े भी फाड़ दिए। यह घटना एम्स के इमरजेंसी विभाग के यलो ट्रायेज क्रिटिकल एरिया में हुई, जब 39 वर्षीय मरीज संतोष कुमार को गंभीर हालत में लाया गया था।

एक गिरफ्तार, दो भाग निकले

हंगामे के बाद एम्स के सुरक्षाकर्मी और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दो आरोपी वहां से फरार हो गए थे। गार्डों ने एक आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। घटना की शिकायत बागसेवनिया थाने में दर्ज कराई गई है।

एम्स डायरेक्टर ने की कड़ी प्रतिक्रिया

एम्स भोपाल के निदेशक डॉ. अजय सिंह ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि मेडिकल स्टाफ पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आरोपियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना के तहत मप्र चिकित्सा सेवा व्यक्ति और चिकित्सा सेवा संस्थान अधिनियम, 2008 के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। वहीं, घायल डॉक्टर की हालत सामान्य है और मरीज की स्थिति भी अब स्थिर बताई जा रही है।