मऊगंज जिले के लौर थाना पुलिस ने की कार्यवाही, 75 शीशियों प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ तस्कर गिरफ्तार
रीवा आईजी गौरव राजपूत के निर्देश पर मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मऊगंज पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में लौर थाना पुलिस ने 75 शीशियां प्रतिबंधित कोडीन फास्फेट युक्त कफ सिरप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

राजेंद्र पयासी-मऊगंज
रीवा आईजी गौरव राजपूत द्वारा मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत मऊगंज पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही की कड़ी में लौर थाना पुलिस ने 75 सीसी प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस कप्तान दिलीप कुमार सोनी के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह परिहार तथा एसडीओपी सची पाठक के मार्गदर्शन में लौर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को नशीली कफ सिरप के साथ पकड़ा है।
आरोपी के पास से 75 शीशियां कोडीन फास्फेट युक्त प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद की गई। जिसकी कीमत करीब 14,625 रुपए बताई गई है। लौर थाना प्रभारी गोविंद तिवारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर तंत्र के माध्यम से सहायक उप निरीक्षक माने खान को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति सफेद बोरी में नशीली कफ सिरप लेकर ग्राम पटपरा से पनिगवां की ओर जा रहा था।
पुलिस टीम ने घेराबंदी कर संदिग्ध को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान राजकुमार गौतम उर्फ छोट्टन उम्र 32 वर्ष के रूप में हुई जो ग्राम पनिगवां थाना लौर जिला मऊगंज का निवासी है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और मध्य प्रदेश ड्रग कंट्रोल अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायालय द्वारा न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
इधर पुलिस प्रतिबंधित कफ सिरप की आपूर्ति करने वाले नेटवर्क की खोज में जुट गई है।