श्रावण मास द्वितीय सोमवार पर देवतालाब शिवधाम में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, हजारों भक्तों ने किया जलाभिषेक

मऊगंज जिले के ऐतिहासिक शिवधाम देवतालाब में श्रावण मास के द्वितीय सोमवार एवं एकादशी के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सुबह 4 बजे से ही भगवान भोलेनाथ के दर्शन व जलाभिषेक के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर प्रांगण पहुंचे।

श्रावण मास द्वितीय सोमवार पर देवतालाब शिवधाम में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, हजारों भक्तों ने किया जलाभिषेक

राजेंद्र पयासी-मऊगंज

विंध्य प्रदेश के मऊगंज जिला अंतर्गत आने वाले ऐतिहासिक शिव धाम देवतालाब में श्रावण मास द्वितीय सोमवार के पावन पर्व पर क्षेत्र ही नहीं बल्कि दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।

श्रावण मास के द्वितीय सोमवार भारतीय तिथि एकादशी  के अवसर पर श्रद्धालुओं की भगवान भोलेनाथ के दरबार में भोर 4 बजे से ही इस कदर भीड़ बनी की श्रावण माह किसानी के मौके पर लोग अपनी धान रोपाई को भूल कर आस्था में इस कदर भाव विभोर हुए की सारे काम छोड़ कर भगवान शिव शंभू की एक झलक पाने एवं जलाभिषेक के लिए की होड़ सी लगा दिए।

श्रावण मास द्वितीय सोमवार एकादशी के अवसर पर जहां क्षेत्र के बच्चे बूढ़े जवान भगवान सोभनाथ को जलाभिषेक करने पहुंचे। वहीं अन्य जिलों के अलावा दूसरे राज्यों से भक्तों, कांवरियों ने भगवान नीलकंठ को जल चढ़ाकर घर परिवार क्षेत्र एवं राष्ट्र के सुख समृद्धि का आशीर्वाद लिया। 

श्रावण सोमवार के पावन अवसर पर जहां भक्तगण अपने अपने बच्चों के मुंडन कर्ण छेदन संस्कार करते देखे गए । वहीं भगवान सत्यनारायण की कथा श्रवण कर पूजा अर्चना की तो वही वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन कुंड में आहुति दी।

उधर कुछ ने श्री रामचरित मानस अखंड पाठ कर भंडारे का आयोजन किया। इसी तरह क्षेत्र के अन्य शिवालयों में भी सुबह से ही शिव भक्तों का तांता लगा रहा वहीं लोगों ने अपने अपने घरों में रुद्राभिषेक कर विशेष पूजा अर्चना के उपरांत महाप्रसाद का वितरण किया।

सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

 श्रावण मास के द्वितीय सोमवार के शुभ पावन अवसर पर शिव धाम देवतालाब में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के मद्देनजर प्रशासनिक अमला मुस्तैद दिखा।

दूर-दराज से आए भक्तों को भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करने में किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए जहां जिला प्रशासन के निर्देश पर राजस्व एवं पुलिस कर्मचारी मुस्तैद दिखे, वहीं मेला परिसर में बनाए गए कंट्रोल रूम से प्रशासनिक अधिकारी पूरी व्यवस्था पर कड़ी नजर बनाए रखें।