BHIND: विधायक-कलेक्टर विवाद गहराया, दोनों ने दर्ज करवाई FIR

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह के बीच हुआ विवाद अब थाने और सीनियर अफसरों तक पहुंच गया है। दोनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।

BHIND: विधायक-कलेक्टर विवाद गहराया, दोनों ने दर्ज करवाई FIR
GOOGLE

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह के बीच का विवाद अब तूल पकड़ता जा रहा है. धक्कामुक्की से शुरू हुआ ये विवाद अब थाने पहुंच गया हैं. दोनों ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई हैं. अब ये मामला सीनियर अफसरों तक पहुंच गया हैं. 

बीते रविवार 31 अगस्त को कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने विधायक पर फोन छीनने, अपशब्द कहने के आरोप लगाए है. तो वहीं उसी रात विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने भी पुलिस को आवेदन दिए और उंगली दिखाकर धमकाने और हत्या कराने की धमकी देने जैसे आरोप कलेक्टर पर लगाए हैं. 

इस मामले को लेकर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने विधायक को भोपाल में बुला कर फटकार भी लगाई थी साथ ही इस मामले को लेकर IAS एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से शिकायत भी की थी. लेकिन लगता है की मामला हद से आगे बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें:- BHIND: बीजेपी MLA नरेंद्र सिंह कुशवाह ने कलेक्टर को मारने उठाया हाथ

मामला 27 अगस्त का है. विधायक कुशवाह खाद समस्या को लेकर विरोध करते हुए समर्थकों के साथ कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निवास पर पहुंचे थे. विधायक कलेक्टर से मिलना चाहते थे लेकिन कलेक्टर की स्वास्थ्य खराब होने की वजह से वो सिर्फ गेट तक ही आए इतने में बातचीत बहस में बदल गई और बात हाथापाई पर उतर आई. जिसके बाद विधायक ने कलेक्टर पर हाथ उठाने की कोशिश की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था.