BHIND: बीजेपी MLA नरेंद्र सिंह कुशवाह ने कलेक्टर को मारने उठाया हाथ
भिंड जिले में भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को थप्पड़ मारने के लिए हाथ उठाया. उन्होंने गाली-गलौज भी की हैं.

भिंड जिले में भाजपा विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को थप्पड़ मारने के लिए हाथ उठाया. उन्होंने गाली-गलौज भी की हैं. कलेक्टर ने कहा कि रेत चोरी नहीं चलने दूंगा, इस पर विधायक ने उन्हें ही चोर कहा. समर्थक भी भिंड कलेक्टर चोर है की नारेबाजी करते रहे.
कलेक्टर बंगले के बाहर धरने पर बैठे MLA
विधायक जिले में खाद संकट को लेकर कलेक्टर के बंगले के बाहर धरने पर बैठे थे. वो कलेक्टर से बाहर आकर बात करने की मांग कर रहे थे, लेकिन कलेक्टर ने उनकी बात नहीं सुनी. इस पर कुशवाह भड़क गए. उन्होंने धमकाते हुए कहा कि आज पब्लिक को तुम्हारे घर में घुसेड़ दूंगा.
खाद मामले पर कलेक्टर से बात करना चाहते थे MLA
भिंड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह अपने समर्थकों के साथ कलेक्टर आवास पर पहुंचे थे. यहां कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव मेन गेट पर आए. विधायक ने तू-तड़ाक शुरू कर दिया. इस पर कलेक्टर नाराज हो गए. कलेक्टर ने उंगली दिखाई और कहा औकात में बातचीत करना.
विधायक कुशवाह ने आंखें दिखाते हुए दांतों को पीसते हुए मुक्का बांधकर दिखाया. इस पर समर्थक भी गुस्साए और कहा कि औकात में बोलना और नारेबाजी की. इस समय कलेक्टर गेट के अंदर को हुए.
विधायक कुशवाह ने फिर थप्पड़ मारने के लिए हाथ दिखाया. तभी गार्ड आगे आ गए. उन्होंने कलेक्टर को भीतर करते हुए विधायक और कलेक्टर के बीच गेट पर हाथ रख लिए.
रात 12 बजे से लाइन में लग रहे किसान
प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि वो रात में 12 बजे से सहकारी समितियों के बाहर लाइन में खड़े हो जाते हैं, लेकिन उन्हें मुश्किल से एक या दो बोरी खाद ही मिल पा रही है. वो लगातार जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है.
किसानों का आरोप है कि खाद खुले बाजार में महंगे दामों पर आसानी से उपलब्ध है, जिससे कालाबाजारी की आशंका गहरा रही है.