बिहार बंद: NDA का विरोध किस हद तक जायज?

4 सितम्बर को बिहार बंद के दौरान NDA कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह सड़क जाम की और दुकानों को बंद कराया।

बिहार बंद: NDA का विरोध किस हद तक जायज?
GOOGLE

आज 4 सितम्बर को बिहार बंद है. पुरे राज्य को सुबह 7 बजे से लेकर 12 बजे तक बंद रखा गया. इस दौरान कई NDA के कार्यकर्ता दुकाने बंद कराते नजर आए. कई जगहों पर हंगामे किए. राज्य के कई जगहों से ऐसी वीडियो वायरल हुई जहां कार्यकर्ता रोड जाम करते दिखे। कई जगहों पर स्टूडेंट्स को स्कूल जाने से रोका गया. बसों को जाम में फसा कर रखा ताकि बच्चे स्कूल न जा पाए. कई स्टूडेंट्स के एक्साम्स थे लेकिन उन्हें जाने नहीं दिया गया. 

क्या हैं पूरा मामला?

27 अगस्त को बिहार के दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस के मंच से किसी व्यक्ति ने PM नरेंद्र मोदी की मां को अपशब्द कहा था. जिसे लेकर PM नरेंद्र मोदी ने बयान भी जारी किया था. लेकिन इस मामले को लेकर आज पुरे बिहार को बंद करने का ऐलान किया गया. ये ऐलान बिहार में NDA गठबंधन ने किया था। इस बीच कई इलाकों में बीजेपी को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया गया. लोगों ने कहा की उन्हें काम पर जाने नहीं दिया जा रहा है. जिसके वजह से लोगों में आक्रोश दिखा। 

बीजेपी का है आरोपी?

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आरोपी बीजेपी का ही है. सोशल मीडिया पर ऐसी कई पोस्ट्स मिली है जिनमे आरोपी को बीजेपी का बताया गया है. हालांकि अभी इस बातकी कोई पुष्टि नहीं हैं.