बिहार बंद: NDA का विरोध किस हद तक जायज?
4 सितम्बर को बिहार बंद के दौरान NDA कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह सड़क जाम की और दुकानों को बंद कराया।

आज 4 सितम्बर को बिहार बंद है. पुरे राज्य को सुबह 7 बजे से लेकर 12 बजे तक बंद रखा गया. इस दौरान कई NDA के कार्यकर्ता दुकाने बंद कराते नजर आए. कई जगहों पर हंगामे किए. राज्य के कई जगहों से ऐसी वीडियो वायरल हुई जहां कार्यकर्ता रोड जाम करते दिखे। कई जगहों पर स्टूडेंट्स को स्कूल जाने से रोका गया. बसों को जाम में फसा कर रखा ताकि बच्चे स्कूल न जा पाए. कई स्टूडेंट्स के एक्साम्स थे लेकिन उन्हें जाने नहीं दिया गया.
Breaking
— Surbhi (@SurrbhiM) September 4, 2025
In Jehanabad, Bihar, a female teacher was getting late for school, so she opposed the BJP's Bihar Bandh .
BJP women workers shoved and pushed her. This is disgusting .pic.twitter.com/raurejc3l9
क्या हैं पूरा मामला?
27 अगस्त को बिहार के दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस के मंच से किसी व्यक्ति ने PM नरेंद्र मोदी की मां को अपशब्द कहा था. जिसे लेकर PM नरेंद्र मोदी ने बयान भी जारी किया था. लेकिन इस मामले को लेकर आज पुरे बिहार को बंद करने का ऐलान किया गया. ये ऐलान बिहार में NDA गठबंधन ने किया था। इस बीच कई इलाकों में बीजेपी को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया गया. लोगों ने कहा की उन्हें काम पर जाने नहीं दिया जा रहा है. जिसके वजह से लोगों में आक्रोश दिखा।
BJP’s bandh in Bihar = total flop.
— Shweta@soni (@ShwetaSoni2510) September 4, 2025
No public support, only forced shutdowns.
Schools & hospitals blocked by BJP goons.
This isn’t protest, it’s plain hooliganism. pic.twitter.com/0sibsAM1m3
बीजेपी का है आरोपी?
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आरोपी बीजेपी का ही है. सोशल मीडिया पर ऐसी कई पोस्ट्स मिली है जिनमे आरोपी को बीजेपी का बताया गया है. हालांकि अभी इस बातकी कोई पुष्टि नहीं हैं.
Ye kaun hai? kya ye congressi nhi hai?
— PKMKB FOREVER (@AnkuShandilya16) August 29, 2025
Kya isne Modi ji ki maa ko gali nhi diya hai to phir gunda Gardi kaun raha hai nafrat ki Rajneeti kaun kar raha hai 10 sal satta she bahar kya rahe sari hade bhul gaye ho abhi 15 sal aur bahar Rehna hai genda Swami pic.twitter.com/TZD4fvyFJ6
Bihar Bandh Alert ‼️
— Priyamwada (@PriaINC) September 4, 2025
This school girl will miss her exams because the roads are blocked by BJP g00ns.
BJP is destroying the future of Bihar, they won’t study themselves and will not let others study. #VoteChorGaddiChhod pic.twitter.com/7U0aoWrKgW